विदेश

Deal with US: ईरान अरबों डॉलर के बदले 5 अमेरिकी नागरिकों को करेगा रिहा!

तेहरान (Tehran)। ईरान (Iran) ने दक्षिण कोरिया (South Korea) में जमा किए गए अरबों डॉलर (billions of dollars) के बदले पांच ईरानी-अमेरिकी नागरिकों (five Iranian-American prisoners ) को जेल से निकालकर घर में नजरबंद कर दिया है। यह समझौता दोनों देशों के बीच कई महीनों से जारी तनाव के बाद हुआ है। अमेरिका (America) और ईरानी अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। संयुक्त राष्ट्र में ईरान मिशन के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि कैदियों को शिफ्ट करना अमेरिका के साथ समझौते के कार्यान्वयन में एक महत्वपूर्ण शुरुआती कदम है।

ईरान ने यह भी स्वीकार किया कि इस सौदे में छह बिलियन डॉल से सात बिलियन डॉलर शामिल थे, जो अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण फंस गए थे। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि समझौता पूरा होने के बाद यह पैसा ईरान भेजे जाने से पहले कतर को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि धन का अंतिम हस्तांतरण और पांच अमेरिकियों की रिहाई वित्तीय लेनदेन की जटिलता के कारण अगले महीने हो सकती है।


ईरान को प्रतिबंधों में कोई राहत नहीं देगा अमेरिका…
ईरान और अमेरिका के बीच यह डील फारस की खाड़ी में एक बड़े अमेरिकी सैन्य जमावड़े के बीच सामने आया, जिसमें अमेरिकी सैनिकों के होर्मुज जलडमरूमध्य में वाणिज्यिक जहाजों पर चढ़ने और उनकी सुरक्षा करने की संभावना थी, जहां से सभी तेल शिपमेंट का 20 प्रतिशत गुजरता है। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका इस समझौते के तहत ईरान को प्रतिबंधों में कोई राहत नहीं देगा।

बाइडन प्रशासन की बढ़ सकती है आलोचना
वहीं, इस समझौते से अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) के प्रशासन को रिपब्लिकन और अन्य लोगों की तरफ से नई आलोचना का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इससे ईरानी अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी, जबकि ईरान अमेरिकी सैनिकों और मध्यपूर्व सहयोगियों के लिए बढ़ता खतरा बनकर उभरा है।

Share:

Next Post

मणिपुर हिंसाः मैतेई महिला ने कुकी उपद्रवियों पर लगाया गैंगरेप आरोप, FIR दर्ज कराई

Fri Aug 11 , 2023
इंफाल (Imphal)। मणिपुर (Manipur Violence) के बिष्णुपुर जिले (Bishnupur district) के महिला थाने में मैतेई महिला (meitei woman) ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म (gangrape) की प्राथमिकी दर्ज कराई है। महिला ने आरोप लगाया है कि तीन मई को कुकी उपद्रवियों (kuki miscreants ) की भीड़ ने उसके साथ तब सामूहिक दुष्कर्म किया, जब वह और […]