इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लाड़ली बहनाओं को अब मिलेगा आवास

  • सस्ते गैस सिलेंडर लेने वाली महिलाएं भी होंगी पात्र

इंदौर (Indore)। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने लाड़ली बहनाओं के लिए येाजनाओं का पिटारा खोलकर रख दिया है। पहले 1 हजार, उसके बाद साढ़े 12 सौ और फिर 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर देने के बाद अब लाड़ली बहनाओं को मकान भी मिलेंगे। इसके लिए आज से आवेदन लेने का काम भी शुरू किया जा रहा है।

सीएम ने यह भी घोषणा की कि जिन लाड़ली बहनाओं के मकान कच्चे हैं, उन्हें पक्के बनाने के लिए भी राशि दी जाएगी। आवेदन आज से शुरू होंगे और 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्रामीण क्षेत्र में हुए निरस्त आवेदनकर्ताओं को भी इसका लाभ मिलेगा। जिन बहनों के नाम छूट गए हैं, उनसे आवेदन लेंगे। आवेदन लेने के बाद उसकी जांच होगी और पात्र महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा। इसके साथ ही केन्द्र सरकार के एमआईएस पोर्टल पर पंजीकरण में छूटे परिवार, 2011 की जनगणना और आवास प्लान की सूची में छूटे परिवार, केन्द्र एवं राज्य सरकार की आवास योजना के लाभ से वंचित परिवार वालों को भी इसका फायदा मिलने वाला है। मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं के हित में घोषणाएं करते जा रहे हैं और आवास योजना भी बहनों के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है।


ये महिलाएं पात्र रहेंगी योजना के लिए
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना के लिए वे लाडऩी बहनाएं जिनकी मासिक आय 12 हजार रुपए से अधिक न हो, परिवार का कोई सदस्य आयकरदाता नहीं हो, ढाई एकड़ या इससे अधिक सिंचित भूमि न हो, 5 एकड़ से अधिक असिंचित कृषि भूमि न हो।

Share:

Next Post

एमआर 10 पर पानी भराया तो कालोनी के लोग ढूंढते रहे रास्ता

Sun Sep 17 , 2023
लोगों को कई किलोमीटर घूमकर जाना पड़ा, वहां भी कालोनी में भरा मिला पानी, स्ट्रीट लाइट तक नहीं सडक़ों पर इन्दौर। एमआर 10 (MR 10) पर कल पानी भरने के बाद वाहन फंसने लगे और बाद में यहां का यातायात (Traffic) रोक दिया गया। यहां आसपास बसी कालोनियों में जाने के लिए भी लोगों को […]