देश

मौतों के आंकड़े ने फिर डराया, 24 घंटे में 804 लोगों ने गंवाई जान, 50407 नए मामले मिले

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा हर दिन डरा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में आज कोरोना के 50 हजार से ज्यादा (50,407) मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटों में 804 लोगों की मौत हुई। यह आंकड़ा पिछले दिन से ज्यादा है। शुक्रवार को देश में कोरोना से 657 लोगों की कोरोना से मौत हो गई थी। शनिवार को जारी हुए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1,36,962 लोग ठीक भी हुए। देश में अब कोरोना के कुल 6,10,443 सक्रिय मामले हैं।


संक्रमण दर में गिरावट जारी
देश में कोरोना की दैनिक संक्रमण दर में लगातार गिरावट जारी है। शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर घटकर 3.48% पहुंच गई है। जबकि, शुक्रवार को यह 3.89% रह गई थी। वहीं कुछ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 5,07,981 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कुल वैक्सीनेशन 1,72,29,47,688 इतना हुआ है।

24 घंटे में घटे आठ हजार मरीज
शुक्रवार को देश में कोरोना के 58,077 मरीज दर्ज किए गए थे, लेकिन पिछले 24 घंटे में यह संख्या 50 हजार के पास पहुंच गई है। यानी एक दिन में आठ हजार से ज्यादा मरीज घट गए। अब देश में कुल सक्रिय मामले 6,10,443 रह गए हैं, जो कल तक 6,97,802 थे।

Share:

Next Post

बाथरोब पहनकर मदालसा शर्मा ने शेयर बेडरूम फोटोज, फैंस कर रहे तारीफ

Sat Feb 12 , 2022
मुंबई। दिग्गज कलाकार मिथुन चक्रवर्ती की बहू (Mithun Chakraborty’s daughter-in-law) दिखने में काफी खूबसूरत है लेकिन खूबसूरते होने के साथ वो काफी बोल्ड (Bold) भी है और इसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दिखाई है. जी हां टीवी जगत की मशहूर वैम्प यानी निगेटिव किरदार निभाने वाली काव्या यानी मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) ने […]