विदेश

Brazil में कोरोना से मरनेवालों की संख्‍या हुई 3 लाख के पार, Germany में तीसरी लहर का खतरा

ब्रासीलिया। ब्राजील (Brazil) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना (Corona) वायरस (COVID-19) के कारण 3,650 मरीजों की मौत हुयी, जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 307,112 हो गयी है। वहीं, जर्मनी (Germany) में कोरोना वायरस संक्रमण (Corona virus infection ) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहां के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेंस स्‍फेन ने कहा है कि अप्रैल में देश का हेल्‍थ सिस्‍टम अपनी क्षमताओं के पार जा सकता है।

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय (Brazilian Health Ministry) ने बताया कि इस दौरान इस संक्रमण के 84,245नये मामले दर्ज किये गये, जिससे 1, 24, 04,414 हो गयी। देश में अब तक 1,08 करोड़ लोग इस महामारी से अब तक ठीक हुए हैं। ब्राजील कोविड-19 से होने वाली मौतों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है।



उधर, जर्मनी में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेंस स्‍फेन (Health Minister Jens Spahn in Germany) का कहना है कि अगले माह हर रोज कोरोना के एक लाख मामले सामने आ सकते हैं। उनका कहना है कि देश में आई कोरोना की तीसरी लहर पहली दो लहरों से अधिक घातक साबित हो सकती है। इसको रोकना मुश्किल हो सकता है। उन्‍होंने इसकी वजह कई जगहों पर B117 वेरिएंट का मिलना बताया है।

जर्मनी के अखबार डीडब्‍ल्‍यू के मुताबिक रोबर्ट कोच इंस्टिट्यूट फॉर इंफेक्शियस डिजीजी के प्रमुख लॉथर वीलर और स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेंस स्‍फेन ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं हैं। वीलर ने कहा कि देश में बढ़ते मामलों के बाद ये साफ हो गया है कि जर्मनी कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है, जो पहले से अधिक खतरनाक हो सकती है। इस दौरान उन्‍होंने लोगों से एक दूसरे से दूरी बनाए रखने और एहतियात बरतने की अपील की है।

गौरतलब है कि जर्मनी में अब तक करीब 10 फीसद आबादी को कोरोना की वैक्‍सीन की पहली डोज दी जा चुकी है। स्‍फेन का कहना है कि आने वाले दिनों में अस्‍पतालों में कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ सकती है। इसकी वजह से देश की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर बोझ बढ़ सकता है। उन्‍होंने कहा है कि जिस तेजी के साथ जर्मनी में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं उससे हालात खराब होने की आशंका बनी हुई है। उन्‍होंने यहां तक कहा है कि अप्रैल में ये रिकॉर्ड संख्‍या में सामने आ सकते हैं। स्‍फेन के मुताबिक यात्रियों के कोविड-19 टेस्‍ट को फिलहाल टाल दिया गया है। लेकिन मंगलवार से हवाई सफर करने वाले यात्रियों को विमान पर सवार होने से पहले अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी जरूरी होगी। उन्‍होंने ये भी कहा है कि बाहर से आने वाले यात्रियों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ने में कोई खास फर्क नहीं आया है।

स्‍वास्‍‍‍‍थ्‍य मंत्री ने कहा है उन्‍हें इस बात में कोई शक नहीं है जिन एहतियातों के बारे में कहा जा रहा है उससे संक्रमण की रफ्तार पर बहुत ज्‍यादा असर पड़ेगा। न ही ये कोई गेम चेंजर साबित होने वाली हैं। बावजूद इसके ये काफी खतरनाक हालात हैं और जर्मनी में संक्रमण की रफ्तार तेज हो रही है। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वीलर ने कहा कि यदि जरूरी उपाय नहीं अपनाए गए तो हर रोज एक लाख मामले सामने आ सकते हैं। जर्मनी में एक सप्‍ताह के दौरान 4 हजार नए मामले सामने आ चुके हैं।

Share:

Next Post

Rishabh Pant ने Virat को पीछे छोड़ा, Kuldeep ने खाए 8 छक्के, मैच में बने ये 10 रिकॉर्ड

Sat Mar 27 , 2021
नई दिल्ली। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Johnny Bairstow) और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी तूफानी पारियों से इंग्लैंड (England) ने दूसरे वनडे मुकाबले में 39 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से जीत हासिल की। भारत (India) ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद छह विकेट पर 336 रन का […]