विदेश

अमेरिका में कोरोना से 20 फरवरी तक मौत का आंकड़ा 5.14 लाख होने का अनुमान


वाशिंगटन । कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे अमेरिका में इस घातक वायरस का कहर बेकाबू होता जा रहा है। यहां 20 फरवरी तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख 14 हजार होने का अनुमान लगाया गया है। इस देश में अब तक चार लाख 26 हजार से ज्यादा पीडि़तों की जान गई है। दो करोड़ 55 लाख से अधिक संक्रमित पाए गए हैं। दुनिया के किसी भी देश में कोरोना से न तो इतनी मौतें हुई हैं और न ही इतनी बड़ी संख्या में पीडि़त पाए गए हैं।



अमेरिका में हो सकती है पांच लाख से ज्‍यादा मौतें
अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) की निदेशक रोशेल वालेंस्की ने बुधवार को कहा, ‘कोरोना की मौजूदा मृत्युदर के आधार पर यह अनुमान है कि देश में 20 फरवरी तक मरने वालों की संख्या पांच लाख 14 हजार हो सकती है।’

उन्होंने बताया कि हालांकि डाटा से जाहिर होता है कि देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या और नए मामलों में गिरावट आ रही है। गत 19 से 25 जनवरी के दौरान रोजाना के नए मामलों में 21 फीसद की कमी आई है। जबकि इस अवधि में मौत के मामलों में 4.9 फीसद गिरावट देखी गई है।

Share:

Next Post

iPhone SE Plus स्‍मार्टफोन जल्‍द हो सकता है लांच, इन फीचर्स का हुआ खुलासा

Fri Jan 29 , 2021
iPhone SE Plus पर दिग्गज कंपनी एप्पल (Apple) काम कर रही है। एक नए लीक से इसके बारे में जानकारी मिली है। एप्पल ने पिछले साल iPhone SE (2020) को लॉन्च किया था और अब कंपनी अपनी अफोर्डेबल ‘SE’ सीरीज में एक न्यू मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। iPhone SE Plus […]