विदेश

इमरान खान समेत कई नेताओं पर दर्ज हुआ आतंकवाद का केस

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Former PM of Pakistan Imran Khan) की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. इमरान खान और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के करीब एक दर्जन नेताओं के खिलाफ अब आतंकवाद का केस दर्ज (Terrorism case registered) किया गया है. पुलिस ने तोड़फोड़, सुरक्षाकर्मियों पर हमला, इमरान खान के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में सुनवाई के दौरान अदालत परिसर के बाहर हंगामा करने में शामिल होने के आरोप में आतंकवाद निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत रविवार को FIR दर्ज की है. वहीं, पुलिस ने यह दावा किया है कि उन्हें इमरान खान के घर से हथियारों का जखीरा मिला है. इमरान के घर AK-47, पेट्रोल बम समेत सैकड़ों गोलियां बरामद की गई हैं.

इमरान खान तोशाखाना मामले की बहुप्रतिक्षित सुनवाई में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद आए थे और उस दौरान इस्लामाबाद न्यायिक परिसर के बाहर उनके समर्थकों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हुई थी. PTI कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच शनिवार को हुई झड़प के दौरान 25 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे जिसके बाद अवर जिला व सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने सुनवाई 30 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी.

जियो न्यूज के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस ने पीटीआई कार्यकर्ताओं और वांछित नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में 17 पीटीआई नेताओं को नामजद किया गया है. आरोप है कि इमरान के समर्थकों ने पुलिस जांच चौकी और न्यायिक परिसर के मुख्य गेट को ध्वस्त कर दिया था. पुलिस के मुताबिक आगजनी, पत्थरबाजी और न्यायिक परिसर की इमारत को नुकसान पहुंचाने के आरोप में 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्राथमिकी के मुताबिक, झड़प के दौरान पुलिस के दो वाहन और सात मोटरसाइकिल को जला दिया गया और पुलिस थाना प्रभारी के आधिकारिक वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.


इमरान खान रविवार को अदालत में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद आए थे. उनके साथ काफिले में उनके समर्थक भी थे. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने रविवार को कहा कि पार्टी उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएगी जो इमरान के आवास में अवैध कार्रवाई और हिंसा में संलिप्त थे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज पार्टी की विधि टीम की बैठक बुलाई गई है. पुलिस ने जिस तरह से लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की और इमरान खान के आवास में दाखिल हुई, उसने मकान की सुचिता को बनाए रखने के सभी नियमों को तोड़ दिया. आवास से सामान की चोरी की गई और वे जूस के डिब्बे तक ले गए. निर्दोष लोगों को यातना दी गई.’

पीटीआई के प्रमुख इमरान खान को कथित रूप से अपनी संपत्ति से जुड़ी घोषणाओं में उपहारों का विवरण छिपाने को लेकर पाकिस्तान चुनाव आयोग की ओर से दायर शिकायत पर कार्यवाही में भाग लेने के लिए अवर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीएसजे) जफर इकबाल की अदालत में पेश होना था. वर्ष 1974 में स्थापित तोशाखाना कैबिनेट डिवीजन के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत एक विभाग है. तोशाखाना में पाकिस्तानी शासकों, सांसदों, नौकरशाहों और अधिकारियों को अन्य देशों की सरकारों, राज्यों के प्रमुखों और विदेशी गणमान्य व्यक्तियों से मिले कीमती उपहारों को संग्रहीत किया जाता है. बिक्री का विवरण साझा नहीं करने के कारण पिछले साल अक्टूबर में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान खान को अयोग्य घोषित कर दिया था.

Share:

Next Post

बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो मामले में मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी गिरफ्तार

Sun Mar 19 , 2023
तिरुपुर: तमिलनाडु के तिरुपुर (Tiruppur in Tamil Nadu) में बिहार के मजदूरों की पिटाई के फर्जी वीडियो (fake video) मामले में मुख्य आरोपी उपेंद्र सहनी को मुजफ्फरपुर और तमिलनाडु पुलिस (Muzaffarpur and Tamil Nadu Police) ने अरेस्ट कर लिया है. इसके बाद उसे न्यायलय में पेश किया गया. यहां तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) ने […]