खेल

डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने ‘रन आउट विवाद’ पर तोड़ी चुप्पी, रवींद्र जडेजा ने स्वीकारी गलती

राजकोट। मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट (Rajkot Test) से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की। सरफराज ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में शानदार अर्धशतक लगाया। उन्होंने 66 गेंद पर 62 रन बनाए। वह शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यशाली तरीके से रन आउट हो गए। इसमें उनके साथी बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की गलती थी। इसके बाद काफी विवाद हुआ। उनके रन आउट पर रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल हो गया। कप्तान ने गुस्से में अपनी टोपी पटक दी थी।

रन आउट विवाद पर सरफराज और जडेजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी। जडेजा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी गलती स्वीकारी। उन्होंने लिखा, ”सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है। यह मेरा गलत कॉल था। उन्होंने अच्छा खेला।” वहीं, मैच के बाद कॉन्फ्रेंस में सरफराज ने कहा, ”कभी-कभी गलतफहमी हो जाती है और यह खेल का हिस्सा है। कभी-कभी आप रन आउट हो जाते हैं। इस तरह की चीजें होती रहती हैं।”


सरफराज ने की जडेजा की तारीफ
सरफराज ने कहा कि जडेजा ने उनकी पूरी पारी में मदद की। उन्होंने कहा, “मैंने लंच के समय उनसे बात की। मैं उस तरह का बल्लेबाज हूं जो बल्लेबाजी करते समय इस बारे में बात करना पसंद करता है कि क्या चल रहा है। इसलिए मैंने जडेजा से कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करूं तो मुझसे बात करते रहें। उन्होंने आज मेरा काफी समर्थन किया और बात की।”

रन आउट के बाद जडेजा ने की थी सरफराज से बात
सरफराज ने आगे कहा, ”उन्होंने (जडेजा) मुझे बताया कि नए खिलाड़ी कैसा महसूस करते हैं और एक नए खिलाड़ी के रूप में उन्हें कैसा महसूस होता है। मैं थोड़ा घबराया हुआ था, खासकर जब मैंने अपना पहला स्वीप खेला और चूक गया। लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि कुछ समय लें और यह आसान होगा। मैंने उनकी बात सुनी उसे लागू करने का प्रयास किया।” रन आउट पर जडेजा के रिएक्शन के बारे में सरफराज ने कहा, “उन्होंने कहा कि थोड़ी गलतफहमी हो गई थी, लेकिन मैंने कहा कि ठीक है।”

सरफराज कैसे हुए थे रन आउट?
दरअसल, पारी के 82वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा स्ट्राइक पर थे। जेम्स एंडरसन की गेंद को उन्होंने मिड-ऑन की ओर शॉट खेला। वह 99 रन के स्कोर पर थे। जडेजा एक रन लेकर शतक पूरा करना चाह रहे थे। वह रन लेने के आगे बढ़ें और फिर रुक गए। दूसरे छोर पर खड़े सरफराज काफी आगे बढ़ चुके थे। मिड-ऑन पर खड़े मार्क वुड ने सीधा स्टंप पर थ्रो मारा। सरफराज अपनी पहली पारी में रन आउट हो गए।

Share:

Next Post

इंदौर: समय पर इलाज नहीं मिलने से महिला कर्मचारी की मौत, स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लोगों का शव रखकर प्रदर्शन

Fri Feb 16 , 2024
इंदौर। शहर के चमेली देवी स्कूल (Chameli Devi School) में आज सुबह जमकर हंगामा हो गया। दरअसल स्कूल की महिला कर्मचारी (Female employees) सुगन बाई गोयल को कल चोट गई थी। स्कूल प्रबंधन (school management) ने सुगन बाई का ईलाज करवाने की जगह उसे घर भेज दिया। जिसके बाद देर रात इलाज के दौरान अस्पताल […]