बड़ी खबर

इस प्रदेश में 15 दिसम्बर से हॉस्टल और एक जनवरी से खुलेंगे पार्क और प्राथमिक विद्यालय

राज्य में हॉस्टल अगले महीने में 15 दिसम्बर से खुल जाएंगे, जबकि पार्क और प्राथमिक विद्यालय अगले वर्ष एक जनवरी से खुलेंगे। यह जानकारी राज्य के शिक्षा, वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सोमवार को आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन दी है।

जनता भवन (असम सचिवालय) में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ विश्वशर्मा ने कहा कि कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए आगामी 15 दिसम्बर से सीमित संख्या में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए हॉस्टलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। हॉस्टलों में विद्यार्थी रह सकते हैं।

यदि आवासीय स्कूल हैं तो ऐसे में 10वीं श्रेणी, 12वीं श्रेणी के विद्यार्थी हॉस्टल में रह सकते हैं। महाविद्यालय के मामले में अंतिम वर्ष के विद्यार्थी ही हॉस्टल में रह सकते हैं। वहीं प्राथमिक शिक्षक सम्मेलन में हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 01 जनवरी से नर्सरी से छठी श्रेणी के विद्यालयों को खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि किस दिन कौन सी कक्षा की पढ़ाई होगी, इसका निर्णय जल्द ही लिया जाएगा। महाविद्यालय, विद्यालयों के प्राचार्यों को हॉस्टलों की सफाई करने का काम आरंभ करने का आह्वान किया गया है। इसके अलावा होटल में रहने के लिए आने वाले विद्यार्थियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोविड केयर सेंटरों को वर्तमान में बंद कर दिया गया है। राजधानी के खानापाड़ा स्थित कोविड केयर सेंटर गत 28 नवम्बर तक क्रियान्वित था। उन्होंने बताया कि अस्पतालों को छोडक़र अन्य स्थानों पर बनाये गये कोविड केयर सेंटरों को बंद कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में भारी कमी आई है। प्रतिदिन नये संक्रमितों की संख्या काफी कम है, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग पर पूर्व की तुलना में दबाव नहीं है और कोविड केयर सेंटरों को सरकार ने बंद करने का निर्णय लिया है।

Share:

Next Post

जापान मे दिखा अंतरिक्ष से आया चमकता आग का गोला, वज्ञानिकों ने बताया क्या था

Mon Nov 30 , 2020
टोक्यो। जापान मे 29 नवंबर 2020 की रात एक चीज बड़ी तेज रोशनी वाली तेजी से अंतरिक्ष से आती दिखी अचानक गायब हो गई। अब उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जापान नेशनल एस्ट्रोनॉमिकल ऑब्जरवेटरी (National Astronomical Observatory of Japan) के मुताबिक यह एक बोलाइड (Bolide) था जिसे मिटियोर (Meteor) भी कहा […]