देश

Delhi: इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स को लेकर रचा खूनी खेल! नाबालिग लड़की ने करवाई दोस्त की हत्या

नई दिल्ली। उत्तर बाहरी दिल्ली इलाके (Delhi area) में एक युवक की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुलिस ने दावा किया है कि पूरी वारदात में एक नाबालिग लड़की का हाथ है. उसी ने प्लान बनाया और अपने भाई, दो दोस्तों की मदद से लड़के की मारपीट के बाद हत्या कर दी. इस घटना के पीछे पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स (followers on instagram) की संख्या को लेकर विवाद की आशंका जताई है.

सही नतीजे पर पहुंचने के लिए पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस ने नाबालिग लड़की(Minor girl), उसका भाई, एक दोस्त को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा दोस्त फरार है. पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपी नाबालिग हैं. इस वारदात को बुधवार को अंजाम दिया गया.

शुरुआती जांच के मुताबिक घटना के पीछे फिलहाल दो वजह सामने आ रही हैं. एक- सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलोवर की संख्या को लेकर विवाद या फिर नाबालिग लड़की और उसके दोस्तों के बीच कोई पुरानी रंजिश हो सकती है. फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही पूरी घटना से पर्दा उठाएंगे.



गले पर मिले थे चाकू के निशान
पुलिस ने बताया कि मृतक साहिल की दोस्ती 17 साल की नाबालिग लड़की से थी. उसी लड़की ने साहिल की हत्या के लिए साजिश रची. बुधवार रात लड़की ने अपने दो दोस्तों और भाई की मदद से साहिल की हत्या करवा दी. साहिल के गले पर चाकू के निशान थे. साहिल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.

दशहरे की रात घर के पास बुलाया था
पुलिस ने इस मामले में धारा-302 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और तीन नाबालिगों को गिरफ्त में लिया है. उनके पास से चाकू भी बरामद किया गया है. पुलिस का दावा है कि लड़की ने हत्या के लिए अपने भाई और दो दोस्तों की मदद ली. फिर साजिश के मुताबिक, उसने साहिल को 5 अक्टूबर को दशहरे की रात अपने घर के पास बुलाया.

दोस्त ने चाकू निकाला और हमला कर दिया
जब साहिल वहां पहुंचा तो लड़की के दो दोस्त और उसका भाई वहां पहुंच गए. फिर लड़की के एक दोस्त ने चाकू निकाला और साहिल के गले पर मार दिया, जिससे साहिल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने लड़की, उसके भाई और एक दोस्त को अपनी गिरफ्त में लिया है, जबकि एक दोस्त की तलाश जारी है.

Share:

Next Post

जम्‍मू कश्मीर में अगले साल मार्च के बाद हो सकते हैं विधानसभा चुनाव, इन लाखों वोटर्स पर BJP की नजर

Fri Oct 7 , 2022
जम्‍मू । जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद लगातार विधानसभा चुनाव (assembly elections) कराए जाने की मांग हो रही है. अब सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अगले साल मार्च के बाद कभी भी घाटी में चुनाव कराए जा सकते हैं. इसे लेकर चुनाव आयोग […]