बड़ी खबर

Delhi : केजरीवाल सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ BJP का चक्का जाम आज

नई दिल्‍ली । दिल्ली (Delhi) में आज केजरीवाल सरकार (kejriwal government) की नई आबकारी नीति (new excise policy) के खिलाफ बीजेपी (BJP) चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करेगी. बीजेपी के जारी बयान के मुताबिक, दिल्ली का हर व्यक्ति और औरत नई शराब नीति से परेशान दिख रहा है. उनका कहना है कि घरों के बगल में शराब के ठेके खुल रहे हैं. बीजेपी आज दिल्ली के 15 अलग-अलग मुख्य स्थानों पर चक्का जाम कर इसका विरोध करेगी. बता दें, दिल्ली में चक्का जाम बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) के नेतृत्व में किया जाएगा.


आदेश गुप्ता ने बताया कि, केजरीवाल पंजाब में शराबबंदी पर रोक लगाने के लिए तरह-तरह की बातें कर रहे हैं तो वहीं दिल्ली को एक शराब नगरी बनाने में तुले हुए हैं. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी इसे होते हुए नहीं देखेगी. दिल्ली में चक्का जाम में बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता अक्षरधाम क्रॉस ऑल रोड पर मौजूद रहेंगे तो वहीं सांसद गौतम गंभीर विकास मार्ग स्थित कार बाजार में चक्का जाम का नेतृत्व करेंगे.

चक्का जाम कर नई आबकारी नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
इसके अलावा रमेश बिधूड़ी दयाराम चौक में होने वाले विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहेंगे. वहीं, बीजेपी के अन्य पदाधिकारी आज अलग-अलग स्थानों पर होने वाले इस चक्का जाम में शामिल हो कर अपना विरोध जताएंगे. बीजेपी के अनुसार, नई शराब नीति के तहत खोली जा रहे नए ठेके, दुकानें अगर गैर पुष्टि क्षेत्र में हो, निगम के नियमों का पालन ना करती हों या किसी धार्मिक स्थल या विद्यालय के बगल में मौजूद हो तो तुरंत कार्रवाई करते हुए इन्हें सील किया जाएगा.

Share:

Next Post

मुंबई में कोरोना के एक दिन में 8000 से अधिक केस, महाराष्ट्र में करीब 12000 मामले, ओमिक्रॉन के 50 नए मरीज

Mon Jan 3 , 2022
मुंबई। मुंबई (Mumbai) में रविवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के 8,063 नए मामले आए, जो शनिवार को आए संक्रमण के मामलों से 1,763 अधिक हैं. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को शहर में संक्रमण के 6,347 मामले आए थे और रविवार को 27 प्रतिशत अधिक मामले आए. पिछले 24 घंटे के दौरान मुंबई में […]