देश

दिल्‍ली सरकार ने स्‍कूल खोलने को लेकर किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्‍ली। कोरोना महामारी को देखते हुए पिछले साल मार्च में देश के तमाम राज्‍यों में स्‍कूल बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब फिर से कुछ राज्‍यों ने स्‍कूलों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे में दिल्‍ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार स्कूलों को फिर से खोलने की योजना बना रही है, क्योंकि सभी फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं को टीका लगाने के बाद COVID वैक्सीन जनता के लिए उपलब्ध है।

मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘राज्य सरकार वर्तमान में इस बात पर विचार कर रही है कि बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए वे स्कूलों को कितनी जल्दी खोल सकते हैं।’ स्कूलों को सभी एसओपी और दिशानिर्देशों का पालन करना होगा जो राज्य सरकार द्वारा फिर से खोलने के बाद जारी किए जाएंगे।

दिसंबर में, दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि अभी तक स्कूलों को फिर से खोलने की कोई योजना नहीं थी। भले ही हम फरवरी तक लोगों का टीकाकरण शुरू कर दें, हम जुलाई तक केवल एक बड़ा हिस्सा ही टीकाकरण कर पाएंगे। इससे पहले स्कूलों को फिर से खोलने की कोई संभावना नहीं है। हमें यह भी देखना होगा कि शिक्षकों और छात्रों को जोखिम में डाले बिना परीक्षाएं कैसे आयोजित की जाएंगी।

दिल्ली सरकार ने भी वर्ष 2021-22 के लिए नर्सरी दाखिले को रद्द करने की योजना बनाई है और इसके बजाय 2022-23 में नर्सरी और बालवाड़ी के दो बैचों का प्रस्ताव रखा है। दिल्ली के स्कूलों के प्रधानाचार्य हालांकि COVID-19 महामारी के मद्देनजर अगले साल तक नर्सरी दाखिले को खत्म करने के पक्ष में नहीं हैं, यहां तक कि सरकार का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। केरल, महाराष्ट्र, बिहार, पुडुचेरी सहित कई राज्यों के स्कूल जनवरी में फिर से खुल गए हैं। पंजाब सरकार ने कल से 7 जनवरी को कक्षा 5 से 12 के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। स्कूल रोजाना सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।

Share:

Next Post

भारत कोरोना काल के बाद आर्थिक बहाली के लिए श्रीलंका को हर संभव मदद देगा : विदेश मंत्री

Wed Jan 6 , 2021
कोलंबो । विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने श्रीलंका के विदेश मंत्री दिनेश गुणवर्धने के साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग समेत अन्य बिंदुओं पर बुधवार को विचार-विमर्श किया। जयशंकर ने श्रीलंका को भरोसा दिलाया कि भारत उसे सुरक्षा संबंधी चुनौतियों तथा समुद्री क्षेत्र की रक्षा के संदर्भ में उसकी क्षमता बढ़ाने में सहयोग करने के लिए तैयार […]