बड़ी खबर

Delhi Liquor Scam: के. कविता से आज फिर पूछताछ करेगी ED

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले (Delhi Excise Policy Scam Cases) में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नेता (Bharat Rashtra Samithi (BRS) Leader) और तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव (Telangana Chief Minister Chandrasekhar Rao) की बेटी के. कविता (K. Kavita) आज फिर ईडी (ED) के समक्ष पेश होंगी। इससे पहले बीते शनिवार को ईडी ने कविता से पूछताछ की थी। तब ईडी ने कहा था कि करीब नौ घंटे तक चली इस पूछताछ के दौरान कविता ईडी के ज्यादातर सवालों का जवाब देने से कतराती रहीं। पूछताछ का सिलसिला सुबह करीब 11 बजे शुरू हुआ, जो रात करीब आठ बजे तक चलता रहा। ईडी अधिकारियों ने बताया कि उन्हें 16 मार्च को फिर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।


वहीं, इस मामले में कविता को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली नहीं है। अदालत ने बुधवार को कविता को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। हालांकि, कोर्ट उनकी याचिका को सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गया है। 24 मार्च को उनकी याचिका पर सुनवाई होगी।

कविता ने मोदी सरकार पर बोला हमला
इसी बीच, कविता ने मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ जो बोलता है, उसे बुलाया जाता है और सवाल किया जाता है। ये ठीक नहीं है। सभी को सवाल करने का अधिकार है। एजेंसियों ने पहले बिजनेस हाउस पर छापे मारे और उन्हें नियंत्रित करने की कोशिश की, फिर उन्होंने राजनीतिक दलों को नियंत्रित करने की कोशिश की। हम लड़ेंगे, हमने कुछ गलत नहीं किया है।

बीआरएस-बीजेपी के बीच पोस्टर वार
वहीं, कविता से ईडी की पूछताछ के पहले हैदराबाद में बीआरएस और बीजेपी के बीच पोस्टर वार देखने को मिला। बुधवार को हैदराबाद में बीआरएस कार्यकर्ताओं की तरफ से पोस्टर लगाए गए। पोस्टरों में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष को ‘अपराधी’ और ‘वांटेड’ दिखाया गया है।

पूर्व ऑडिटर गोरंटबुचिबाबू से पूछताछ
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति धन शोधन मामले में बीआरएस नेता के कविता के कथित पूर्व ऑडिटर गोरंटबुचिबाबू ला से पूछताछ की। इस मामले में सीबीआई के गिरफ्तार करने के बाद बुच्चीबाबू जमानत पर बाहर थे। ऑडिटर का सामना हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्रन पिल्लई के बयानों से भी हो सकता है, जिन्हें ईडी ने 6 मार्च को गिरफ्तार किया था। एजेंसी ने हाल ही में एक स्थानीय अदालत को सूचित किया कि पिल्लई और बुचिबाबू मार्च के मध्य में हैदराबाद के एक पांच सितारा होटल में ठहरे थे। यह वही अवधि थी, जब दिल्ली की अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति पर जीओएम की रिपोर्ट तैयार की जा रही थी।

Share:

Next Post

Pakistan: सुरक्षा बलों ने आठ आतंकियों को मार गिराया, भारी गोला-बारुद बरामद

Thu Mar 16 , 2023
इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तानी सुरक्षा बलों (Pakistani security forces) ने बुधवार को दक्षिण वजीरिस्तान (South Waziristan) में एक ऑपरेशन के दौरान आठ आतंकवादियों को मारने (killed eight terrorists) का दावा (Claims) किया। मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और अन्य उपकरण बरामद किए हैं। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, […]