देश

Delhi-NCR : अभी खत्म नहीं हुआ ठंड का प्रकोप, बूंदाबांदी के आसार

नई दिल्ली (New Delhi)। दिल्ली-एनसीआर (Weather Report Delhi-NCR) में अभी ठंड का प्रकोप खत्म नहीं (outbreak of cold is not over) हुआ है। सुबह और शाम के वक्त यहां ठंड का अनुभव हो रहा है। हालांकि, दोपहर के वक्त कई इलाकों में धूप निकलने से लोगों को थोड़ी राहत भी मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार की सुबह लोगों को ठंड का एहसास हुआ। हिमपात वाले इलाके से आ रही बर्फीली हवाओं (icy winds) की वजह से यहां शीतलहर की स्थिति बनी हुई है।सफदरजंग में तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से एक डिग्री कम है, लेकिन बुधवार से तीन डिग्री ज्यादा है। बुधवार को तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किाय गया था।


मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। सुबह के समय हल्का कोहरा देखने को मिल सकता है, जबकि दिन में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। रात में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।

बुधवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस रहा। इस महीने में यह 8वां सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग के डेटा के मुताबिक, साल 1992 से लेकर 2023 के बीच सिर्फ जनवरी 2008 में ही इनती ठंड पड़ी थी। राजधानी में बुधवार को आठवें दिन शीत लहर चली। इसके साथ ही यहां शीत लहर का एक दशक का रिकार्ड भी टूट गया। 2013 से लेकर अभी तक 2021 में ही जनवरी में सात दिन शीत लहर चली थी।

ठंड और कोहरे का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी पड़ रहा है। बुधवार को भी कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट हुई थीं और कैंसल भी हुई थीं। गुरुवार को नॉर्दन रेलवे ने जानकारी दी है कि कोहरे की वजह से 13 ट्रेनें लेट से चल रही है।

शेल्टर होम में लोगों ने ली है पनाह
दिल्ली-एनसीआर में रात के वक्त लोग अलाव जला कर ठंड को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा ठंड से बचने के लिए कई लोगों ने शेल्टर होम में शरण ली है। न्यूज एजेंसी ANI ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में लोग एम्स के पास स्थित एक शेल्टर होम में पनाह लिए नजर आ रहे हैं।

Share:

Next Post

UP: हापुड़ में बड़ा हादसा, तालाब में पलटी कार, चार लोगों की मौत

Thu Jan 19 , 2023
हापुड़ (Hapur)। यूपी (UP) के हापुड़ के कपूरपुर क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर (Village Kamaruddin Nagar) में एक कार तालाब (car flips into pond) में पलट गई जिसमें सवार मौके पर ही चारों लोगों की मौत (four dead) हो गई। मौत होने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर हजारों की संख्या […]