बड़ी खबर

दिल्ली सेवा बिल को मिला BJD का समर्थन, विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का करेगी विरोध

नई दिल्ली। बीजू जनता दल दिल्ली सेवा अध्यादेश संबंधी विधेयक का समर्थन करेगा और सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगा। इस बारे में बीजेडी के सभी राज्यसभा और लोकसभा सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है और तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है।

बीजू जनता दल (BJD) के राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी दिल्ली सेवा अध्यादेश संबंधी विधेयक का समर्थन करेगी और सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी। ओडिशा के सत्ताधारी दल के फैसले से मोदी सरकार को राज्यसभा में बहुमत प्राप्त करने की दिशा में मदद मिलेगी।


गौरतलब है कि राज्यभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) नीत गठबंधन को बहुमत प्राप्त नहीं है। उच्च सदन में बीजू जनता दल के नौ सदस्य हैं। ऐसे में पात्रा ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली सेवाओं से जुड़े विधेयक का समर्थन करने का फैसला किया है, वहीं वह अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगी।

एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन के करीब 109 सदस्यों के अलावा कपिल सिब्बल जैसे कुछ निर्दलीय सदस्यों के विधेयक के खिलाफ मतदान करने की उम्मीद है। उच्च सदन में सदस्यों की कुल संख्या 243 है लेकिन कुछ रिक्तियां भी हैं। उच्च सदन में सत्तारूढ़ गठबंधन के 100 सदस्य हैं। वहीं उसे मनोनीत सदस्यों और कुछ निर्दलीय सदस्यों के साथ ऐसे दलों से समर्थन मिलने की उम्मीद है जो सत्तापक्ष एवं विपक्षी खेमे दोनों से अलग हैं। ऐसे दलों ने विभिन्न मुद्दों पर कई बार सरकार के पक्ष में मतदान किया है।

Share:

Next Post

दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक 2023 लोकसभा में पेश किया केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने

Tue Aug 1 , 2023
नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री (Union Minister) नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मंगलवार को दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 (Delhi Government (Amendment) Bill 2023) लोकसभा में (In Lok Sabha) पेश किया (Introduced) । यह विधेयक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 1991 की जगह लेगा। कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद के.सी. वेणुगोपाल ने कहा दिल्ली […]