इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मां कर दो उद्धार, माता की चौकी पर लगाई गुहार, थक गया, लग जाए हथकड़ी

योजनाबद्ध तरीके से पेश हुआ राशन माफिया
इंदौर।  लंबे समय से फरार चल रहे राशन माफिया (Ration mafia) अमित दवे (Amit Dave)  को कल द्वारकापुरी पुलिस (Dwarkapuri police) द्वारा गिरफ्तार (arrested) करने की बात कही जा रही है, लेकिन उसके पकड़ाने की कहानी बेहद दिलचस्प है। वह योजनाबद्ध (planned) तरीके से पेश हुआ है। पेश होने से पहले वह माता की चौकी पर गया और फरियाद भी की। जैसे ही वह लौट रहा था तो योजना के मुताबिक पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर हथकड़ी लगा दी।
दरअसल अमित दवे सहित कई राशन माफियाओं पर बीते साल पुलिस ने कई कार्रवाई की थीं। तभी से अमित फरार चल रहा था। अमित करीब सालभर से इधर-उधर फरारी काट रहा था। कोरोना काल (Corona era) में देश के कई शहरों में लगे कफ्र्यू में वह थक गया। घर पर उसका अकसर आना-जाना भी था। उसे एक रसूखदार ने द्वारकापुरी थाने में सेटिंग कर योजनाबद्ध (planned) तरीके से गिरफ्तार (arrested)  करवाया। वह गिरफ्तारी से पहले कुंदन नगर में एक माता की चौकी पर गया था। वहां पूजा-पाठ और मान-मन्नत करने के बाद जैसे ही बाहर निकलकर जाने लगा तो पहले से उसकी टोह में खड़ी द्वारकापुरी पुलिस ने उसे गिरफ्तार (arrested)  कर रावजी बाजार पुलिस को सौंप दिया।


पूछताछ से बचने के लिए भी बहाना…
यह तो था योजना का एक हिस्सा, जिसमें गिरफ्तारी तक की योजना बनाई गई थी, लेकिन दूसरी योजना कि रावजी बाजार पुलिस (Raoji Bazar police) की पूछताछ से कैसे बचा जाए? इसके लिए भी एक अलग कहानी गढ़ी। वह यह कि अमित खुद को बुखार से पीडि़त बता रहा है। वह खुद ही कोराना संक्रमण में आने की बात कह रहा है। पुलिस भी उसी के सुर में बोल रही है कि उसे बुखार है। रात को पुलिस ने उससे कुछ भी पूछताछ नहीं की। रावजी बाजार पुलिस (Raoji Bazar police) आज थाने में उसकी कोरोना जांच कराएगी।

Share:

Next Post

वैक्सीनेशन के लिए इन फर्जी COWIN App को न करें डाउनलोड, लग सकती है चपत

Sun May 16 , 2021
नई दिल्ली. कोरोना महामारी का भयावह दौर जारी है. वैक्सीन लगवाकर कोरोना महामारी से निपटा जा सकता है. इसी का फायदा साइबर क्रिमिनल उठा रहे हैं. वह वैक्सीन के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए आपको डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराना होता है. रजिस्ट्रेशन के दौरान आपको संबंधित शहर में उपलब्ध […]