आचंलिक

गुरू का पद ऐसा पद है जो कभी सेवानिवृत्त नहीं होता : टंडन

गंजबासौदा। घर घर जाकर बच्चों को शाला बुलाकर लाना और फिर उनको शिक्षा देकर भारत का देशभक्त नागरिक बनाना जिनका लगभग रोज का ही काम था । बालिका शिक्षित हो इसके लिऐ विशेष रूप से प्रयास करने वाले शासकीय माध्यमिक विद्यालय सेमरी के प्रधानाध्यापक रामकरण सिंह रघुवंशी आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर शासकीय उमाविद्यालय नौघई के प्राचार्य संजीव टंडन ने कहा एक शिक्षक या गुरू राष्ट्र निर्माता होता है यह ऐसा पद है जो कभी सेवानिवृत्त नहीं होता। बस कार्य क्षेत्र बदल जाते है । शासकीय सेवा काल मे शाला में और उससे सेवानिवृत्त होने के बाद देश और समाज मे राष्ट्र निर्माण के बीज बौने का काम करता ही रहता है ।




गाँधी चौक संकुल प्राचार्य प्रतिनिधि गोविंद सिंह राजपूत और समाजसेवी नारायण सिंह रघुवंशी ने उनके कार्यकाल की सराहना की। योग गुरू सैयद शफाकत हुसैन कादरी ने सभी शिक्षक अध्यापकों से रामकरण सर के आदर्श अपनाने, राजेश रिछारिया, शिवेंद्र शाक्य ने बहुत अच्छे परिणाम लाने का आह्वान किया। अनूप कुमार दुबे, मोनिका विजोले ने कहा आपके आदर्श सदा हम सबका मार्गदर्शन करते रहेगे । इस अवसर पर रामकरण सिंह रघुवंशी ने कहा हमने एक टीम के रूप में एक साथ काम करके सफलता हासिल की है। कार्यक्रम का संचालन तथा आभार प्रज्ञानंद जाटव, रोहित दांगी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर मेहरबान सिंह, फेरन सिंह, गोविंद सिंह लोधी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Share:

Next Post

मासूम के साथ दुराचार, चचेरे भाई ने किया गलत काम

Tue Aug 1 , 2023
परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार विदिशा। विदिशा में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सोमवार को सामने आया है जिसमें एक रिश्तेदार ने ही मासूम बच्ची के साथ गलत काम किया। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने आरोपी को […]