विदेश

भारत में 2019 के बाद मजबूत हुआ लोकतंत्र, चीन-पाकिस्तान में बढ़ी तानाशाही

लंदन (London)। लोकतंत्र सूचकांक (Democracy Index) में पाकिस्तान (Pakistan.) भारी गिरावट के साथ तानाशाही शासन (Dictatorship rule) की श्रेणी वाले देशों में पहुंच गया है, जबकि चीन (China) उससे भी पीछे है। 167 देशों की सूची में भारत 41वीं रैंक (India ranks 41st) के साथ खामियों भरे लोकतांत्रिक देशों (Democratic countries) की श्रेणी में शामिल है।

ब्रिटिश समाचारपत्र द इकोनॉमिस्ट के शोध निकाय इकोनॉमिक इंटेलिजेंस (Economic Intelligence) ने शुक्रवार को दुनिया में लोकतंत्र पर अपनी सालाना रिपोर्ट डेमोक्रेसी इंडेक्स पेश की। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2006 में जब से यह रिपोर्ट बननी शुरू हुई है, वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र सबसे निचले स्तर पर है।


रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दुनिया की सिर्फ 8 फीसदी आबादी ही ऐसे देशों में रहती है, जहां पूर्ण लोकतंत्र है। जबकि, 40 फीसदी आबादी तानाशाही शासन वाले देशों में रह रही है। रिपोर्ट में देशों को पूर्ण लोकतंत्र, खामियों वाला लोकतंत्र, तानाशाही और हाइब्रिड (न लोकतंत्र, न तानाशाही) की चार श्रेणियों में बांटा गया है।

पाकिस्तान की रैंकिंग 11 पायदान खिसकी
लोकतंत्र सूचकांक की रैंकिंग में पिछले साल (2022) की तुलना में पाकिस्तान 11 पायदान नीचे खिसक कर 118वें स्थान पर पहुंच गया है। खुद को दुनिया का पांचवां बड़ा लोकतंत्र बताने वाले पाकिस्तान का स्कोर 3.25 है, जो तानाशाही श्रेणी में आता है। वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से लोकतंत्र मेंे ह्रास के आरोपों के उलट 2019 के बाद से भारत के स्कोर में लगातार वृद्धि हो रही है। सूची में नॉर्वे शीर्ष पर रहा है। इसके बाद न्यूजीलैंड, आइसलैंड व स्वीडन का नंबर आता है।

Share:

Next Post

Sandeshkhali: पीड़ित महिलाओं का गुस्सा फूटा, बोलीं- टीएमसी की शह पर हो रहे गंदे काम

Sun Feb 18 , 2024
संदेशखाली (Sandeshkhali)। मुख्यमंत्री ममता (Chief Minister Mamata Didi) दीदी एसी कमरे (AC rooms) में बैठकर कह रही हैं कि मुंह छिपाकर बात करने वाली महिलाएं बाहर से हैं, तो हम बताना चाहते हैं कि यह स्थिति भी उनके ही पार्टी के नेताओं की वजह से हुई है। उनके ही शह पर तीन दरिंदों ने हम […]