उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

दो जैन मंदिरों में अभी भी चल रही है तुड़ाई..दो मस्जिदों में चल रहा है ब्रेकर से हटाने का कार्य

  • कामदारपुरा की मस्जिद 1947 में बनी थी-लालबाई फूलबाई के मंदिर नहीं हटेंगे आसपास से बनेगा रास्ता-अधिकांश धार्मिक स्थल हटाए
  • आज दूसरे दिन भी चले केडी गेट चौराहे से इमली तिराहे तक चौड़ीकरण में जेसीबी और ब्रेकर

उज्जैन। आखिरकार कालियादेह गेट से नयापुरा से लेकर इमली तिराहे के चौड़ीकरण में धार्मिक स्थलों को हटाने का काम आज दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर में ऐसा पहली बार हो रहा है, जबकि सड़क चौड़ीकरण में मंदिर-मस्जिद एवं अन्य धर्मस्थलों को हटाया गया है और यह अच्छी शुरुआत है। ऐसा होने पर यातायात सुगम होगा। पूर्व में जहाँ चौड़ीकरण हुआ है वहाँ धार्मिक स्थल नहीं हटाए गए थे।


कल धार्मिक स्थल हटाने की कार्रवाई शुरू हुई थी। शुरुआत में थोड़ा बहुत विरोध हुआ लेकिन बाद में सब मान गए और कल शाम साढ़े 7 बजे तक धार्मिक स्थलों की तुड़ाई का काम चलता रहा। कालियादेह गेट चौराहे से पहली मस्जिद कल हटा दी गई और आज उसमें बचा हुआ भाग ब्रेकर की मदद से तोड़ा जा रहा है, वहीं दूसरी मस्जिद कामदारपुरा की मस्जिद है। यह मस्जिद 1947 में बनी थी। आगे का सिर्फ 15 से 20 फीट ही भाग लिया जा रहा है। इसके अलावा दो जैन मंदिर में भी आज तुड़ाई का काम लगातार ब्रेकर एवं जेसीबी की माध्यम से चल रहा है। इसके अलावा आज गणेश मंदिर, पाटीदार धर्मशाला का कॉर्नर, राधा कृष्ण मंदिर, गोपालेश्वर महादेव, अन्नपूर्णा मंदिर, पीर हनुमान मंदिर को हटाकर शिफ्ट करने का भी काम चल रहा है। आज नगर निगम के पाँच ब्रेकर, एक पोकलेन, पाँच ट्रैक्टर-ट्राली, पाँच जेसीबी मशीन लगी हुई है। लगातार तुड़ाई का काम चल रहा है। आज कल के मुकाबले पुलिस फोर्स भी कम मंगाया गया है। आज 20 मकान की गैलरी हटाने का काम चल रहा है। धार्मिक स्थलों सहित कुल 43 निर्माण हटाने हैं, यहाँ तेजी से काम किया जा रहा है। आज रात तक काम चलेगा और यदि जरूरत हुई तो कल भी काम किया जा सकता है। कालिया देह गेट चौराहे पर दो टीआई और एसडीएम फोर्स के साथ आज भी तैनात थे। कालिया देह गेट चौराहे के पास दो धार्मिक स्थल की तुड़ाई का काम आज चल रहा था। यहाँ पर उज्जैन ग्रामीण एसडीएम अर्थ जैन और जीवाजीगंज थाना प्रभारी नरेंद्र बहादुर सिंह तथा नीलगंगा थाना प्रभारी विवेक कनोडिया तथा नगर निगम के इंजीनियर मनोज राजवानी, साहिल मैदा वाला, सौम्या चतुर्वेदी आदि मौजूद थे और पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए थे।

Share:

Next Post

शहर में रोज दो महिलाएँ हो रही घरेलू हिंसा की शिकार

Fri May 24 , 2024
साल 2024 में 28 महिलाएँ घर से भागकर पहुँची वन स्टाप सेंटर उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन में घरेलू हिंसा के अपराधों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले दो सालों में ऐसे मामलों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। वर्तमान स्थिति यह है कि शहर में रोजाना दो महिलाएँ घरेलू हिंसा से प्रताडि़त […]