उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

सिंहस्थ 2028 की अभी से तैयारी शुरू करे शासन प्रशासन

  • अग्नि अखाड़े के सभापति मुक्तानंदजी महाराज ने की मांग

उज्जैन। सिंहस्थ 2028 के आयोजन में अब कुछ ही वर्षों का समय शेष रह गया है, इसे देखते हुए सरकार और जिला प्रशासन अभी से तैयारी शुरू कर दे और जनता तथा साधु-संतों की सुविधा के अनुरूप कार्य कराए। इसे लेकर अग्नि अखाड़े के सभापति मुक्तानंदजी ने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि आम जनता व साधु-संतों की सुविधा के अनुरूप सिंहस्थ क्षेत्र में काम होना चाहिए। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के निर्देशन में शासन-प्रशासन योजना बनाकर कार्य करें।


परिषद के प्रमुख सदस्य होने के नाते उन्होंने यह मांग उठाई। वे इन दिनों पंच अग्नि अखाड़ा सदावल रोड चल रहे 11 दिवसीय गायत्री यज्ञ में शामिल होने आए हैं जिसकी पूर्णाहुति 24 फरवरी को होगी। शिप्रा नदी को लेकर उन्होंने कहा कि इसकी नियमित सफाई होना चाहिए ताकि शुद्ध जल में श्रद्धालु स्नान कर सके। अग्नि अखाड़ा आने वाले समय में वानप्रस्थ को भी दीक्षा देकर अखाड़े में शामिल करेगा ताकि अखाड़े की जनसंख्या बढ़ाने के साथ ही धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों को भी वृद्धि की जा सके।

Share:

Next Post

आसान पर्चा आने से खिले परीक्षार्थियों के चेहरे

Fri Feb 18 , 2022
विकासखंड 1 हजार परीक्षार्थियों में से 31 विद्यार्थी परीक्षा देने नहीं आए नलखेड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज गुरुवार को कक्षा 12वीं के अंग्रेजी विषय के पेपर के साथ हो गया। परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई। परीक्षा देकर बाहर निकले विद्यार्थियों के चेहरे पेपर सरल आने से […]