इंदौर न्यूज़ (Indore News)

पहले दूध व्यापारी को ब्लैकमेल किया, फिर उसकी जमीन के कागज बनाकर बेच दी

इंदौर। एक वृद्ध दूध व्यापारी को ब्लैकमेल करने और फिर उसकी जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचने वाले के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। आरोप है कि आरोपी ने दूध व्यापारी के साथ अन्य जमीन मालिकों के साथ भी ऐसा किया है, जिसकी जांच की जा रही है।


लक्ष्मीनारायण व्यास निवासी नारायणबाग की शिकायत पर द्वारकापुरी पुलिस ने राजकुमार पिता बद्रीलाल परमार निवासी सिरपुर के खिलाफ जालसाजी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोप है कि सिरपुर में व्यास की खेती की जमीन में से करीब 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर परमार ने कब्जा कर लिया। परमार ने जमीन के फर्जी कागजात भी बनवा लिए, जिसमें व्यास के फर्जी दस्तखत किए गए। इसके बाद वह ब्लैकमेल कर व्यास से रुपए की मांग करने लगा। रुपए नहीं मिलने पर परमार ने व्यास की झूठी शिकायतें भी की। यही नहीं, उसने व्यास के साथ कूटरचित पार्टनरशिप डीड तैयार कर जमीन दो लोगों को बेच भी दी, जबकि पार्टनरशिप में व्यास के दस्तखत नहीं थे, ये भी फर्जी किए। व्यास ने मामले की शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों को की। इसके बाद जांच हुई और पुलिस ने कार्रवाई की।

Share:

Next Post

INDORE : 7262 करोड़ के निगम बजट में 81 करोड़ का घाटा

Fri Apr 8 , 2022
– कोई नया कर नहीं, सिर्फ सीवरेज यूजेस चार्जेस व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और उद्योगपतियों से वसूल करेगा निगम, आवासीय को छूट – आज शहर सरकार का बजट मंजूर – 9 माह में 723 करोड़ कमाए, 73 करोड़ कम्पाउंडिंग से ही मिले इन्दौर, राजेश ज्वेल। शहर सरकार यानी नगर निगम (Municipal Corporation) का सालाना बजट (Budget) आज […]