इंदौर न्यूज़ (Indore News)

आज से इमली बाजार में भी मकान-दुकान तोड़ना शुरू

 

  • सदर बाजार के साथ-साथ अब इमली बाजार के बाधक हिस्से भी रहवासी खुद तोडऩे में जुटे

इंदौर। मरीमाता से राजबाड़ा तक बनने वाली सडक़ के लिए निशान लगाने की कार्रवाई के बाद रहवासियों ने अपने स्तर पर पहले सदर बाजार क्षेत्र में बाधक हिस्से तोडऩा शुरू किए तो अब इमली बाजार में भी बाधक मकान-दुकान के हिस्से लोग खुद हटाने में जुट गए।

पिछले दिनों नपती और निशान लगाने की कार्रवाई के दौरान कई रहवासियों ने सडक़ की नपती को लेकर विरोध जताया था। वहीं कई रहवासियों का कहना था कि राजबाड़े के हिस्से का काम पूरा होने के बाद सडक़ निर्माण कार्य शुरू किया जाए, क्योंकि यह वैकल्पिक मार्ग है। मरीमाता से इमली बाजार चौराहे तक का हिस्सा नगर निगम जनकार्य विभाग बनाएगा, जबकि इमली बाजार चौराहे से राजबाड़ा चौराहे का हिस्सा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया जाना प्रस्तावित है।


सदर बाजार, मराठी मोहल्ला, अहिल्या पल्टन और उसके आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने अपने स्तर पर बाधक हिस्से हटाना शुरू कर दिए हैं। इसी प्रकार राजबाड़ा से इमली बाजार के बीच भी आज से रहवासियों ने खुद बाधक हिस्से हटाना शुरू कर दिए। वहां कई मकान-दुकानों के हिस्से पांच से आठ फीट तक सडक़ की चपेट में आ रहे हैं। उक्त सडक़ का हिस्सा इमली बाजार तक 40 फीट चौड़ा बनाया जाएगा।

जवाहर मार्ग से चंद्रभागा सडक़ के लिए फिर हटाई बाधाएं
कल दोपहर निगम के रिमूवल अमले ने रिवर साइड कॉरिडोर, जवाहर मार्ग से चंद्रभागा की सडक़ तक कुछ मकानों के बाधक बन रहे हिस्से हटाने की कार्रवाई फिर की। वहां सात मकानों के बाधक हिस्से शेष रह गए थे, जिन्हें हटाया गया। हालांकि बार-बार की कार्रवाई से रहवासी आक्रोशित थे।

Share:

Next Post

झपकी लगी, बस खरबूजे से भरे ट्रैक्टर से भिड़ी

Thu May 26 , 2022
धार रोड पर सुबह-सुबह हादसा, अन्य हादसे में भी वाहन ने बाईक सवार को लिया चपेट में इंदौर। आज सुबह राजस्थान से इंदौर आ रही एक बस ट्रैक्टर ट्राली से जा भिड़ी। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी लगी और उसने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। हादसे के बाद […]