इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मेडिकल कॉलेज की लापरवाही स्वास्थ्य विभाग पर पड़ रही भारी, अधूरी जानकारी के चलते नहीं मिल रहे डेंगू पीडि़त

इंदौर। शहर में डेंगू बुखार (Dengue Fever) सम्बन्धित मरीजो की जानकारी देने के मामले में महात्मा गांधी मेडिकल कालेज (Mahatma Gandhi Medical College) लापरवाही बरत रहा है । आधी अधूरी जानकारी के कारण डेंगू पीडि़त मरीजो के घर ढूढने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका असर डेंगू (Dengue) पर प्रहार अभियान  (Prahar Abhiyan) पर पड़ रहा है।


इसका खुलासा स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा मेडिकल कॉलेज (Medical College) को लिखे गए पत्र से हुआ है। शहर में दिनों दिन डेंगू (Dengue) का कहर बड़ता ही चला जा रहा है, इसके कारण हर रोज संदिग्ध मरीजो के डेंगू (Dengue) की जांच के लिए भेजे जा रहे , ब्लड सेम्पल्स (Blood Samples) की संख्या भी बड़ती चली जा रही है। मेडिकल जांच रिपोर्ट (Medical Examination Report) में मेडिकल कालेज लेबोलेट्री को डेंगू (Dengue) पीडि़त मरीजो की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देना होती है, जानकारी मिलने पर मरीजो के पते के अनुसार उनकी बस्ती या कॉलोनियों ( Colonies) में जाकर सर्वे करने से लेकर लार्वा ढूढने, लार्वा नष्ट करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अपनी टीमें भेजता है। मगर मेडिकल कालेज स्वास्थ्य विभाग को आधी अधूरी जानकारी भेजता है जिसमे मरीज के पिता या पति का नाम ही नही होता न ही उस के घर का पता होता है न ही मरीज की उम्र का हवाला होता है। दी गयी मरीजो की सूची में सिर्फ कालोनी का या बस्ती का नाम होता है उसकी भी स्पेलिंग (Sampling) आधी अधूरी या गलत होती है इस वजह से मरीजो के घर के पते पर टीम पहुचाने में बहुत जद्दोजहद करना पड़ती है। कुल मिला कर मेडिकल कॉलेज द्वारा दी गयी आधी अधूरी जानकारी के कारण डेंगू (Dengue) पर प्रहार अभियान (Prahar Abhiyan) चलाने में स्वास्थ्य विभाग व डेंगू (Dengue) पीडि़त इलाके के रहवासियो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गौर तलब है कि डेंगू वायरस की जांच महात्मा मेडिकल कॉलेज व पीसी सेठी अस्पताल (PC Sethi Hospital ) की लेबोलेट्री में की जा रही है।

Share:

Next Post

राजबाड़ा की सेंट्रल लाइब्रेरी को नगर निगम का नोटिस

Sun Sep 19 , 2021
10 से 12 फीट का हिस्सा बन रहा है सडक़ चौड़ीकरण में बाधक इंदौर।  बड़ा गणपति (Bada Ganpati) से कृष्णपुरा (Krishnapura) तक की सडक़ के लिए कई क्षेत्रों में तोडफ़ोड़ (Demolition) चल रही है। वहीं दूसरी ओर वर्षों पुरानी सेंट्रल लाइब्रेरी (Old Central Library) को निगम ने जीर्ण-शीर्ण बताकर नोटिस जारी किया है। लाइब्रेरी का […]