इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश राजनीति

इंदौर में बोले कमलनाथ, कहा- संजय शुक्ला सबसे बेहतर उम्मीदवार, मेरा बस चले तो इन्हें…

इंदौर। नगर निगम चुनाव (municipal elections) में बुधवार को तस्वीर एकदम साफ हो गई। भाजपा ने पुष्यमित्र भार्गव (Pushyamitra Bhargava) को अधिकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया। कांग्रेस से संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) प्रत्याशी है। जनसपंर्क की दौड़ में कांग्रेस उम्मीदवार आगे हैं और बुधवार को उन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया। उनके समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) इंदौर पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया।

कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला दोपहर 2.15 बजे नामांकन फॉर्म जमा करने कलेक्टर ऑफिस पहुंचे। नामांकन कक्ष में उनके साथ पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विनय बाकलीवाल और वकील सौरभ मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे। नामांकन के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुष्यमित्र भार्गव को भाजपा पता नहीं किस गुफा से निकाल कर लाई है। भाजपा ने अपनी पार्टी के एक प्रत्याशी का हक मारा है। संजय शुक्ला ने कहा कि मैंने कोरोना के दौरान पूरे समय जनता के बीच जाकर सेवा की है। मेरे परिवार ने रोका फिर भी मैं नहीं रूका।


सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा कि संजय शुक्ला सबसे बेहतर उम्मीदवार हैं। इनसे अच्छा उम्मीदवार नहीं हो सकता। मेरा बस चले तो इन्हें छिंदवाडा ट्रांसफर कर दूं। संजय ने कोरोना में अच्छा काम किया है। धार्मिक गतिविधियों से भी जुड़े हैं। इंदौर के बेटे हैं। याद रखें यह नगर निगम, विधानसभा या लोकसभा का नहीं आपके भविष्य का चुनाव है। 15 साल बाद मुझे प्रदेश मिला तब प्रदेश में भ्रटाचार, गुंडागर्दी का बोलबाला था।

जिस मेट्रो प्रोजेक्ट को भाजपा अपना बता रही है, केंद्र में मंत्री रहते हुए उसे हरी झंडी मैंने दी थी। भाजपा सिर्फ झूठे वादे करती है। हर वार्ड में कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाना है। मंदिर-मस्जिद की लड़ाई कराने से प्रदेश और देश का विकास नहीं हो सकता। सबसे पहले कमलनाथ शहर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इंदौर में पद्मश्री बाबूलाल पाटोदी जी के जयंती महोत्सव पर गोम्मटगिरी में श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट में ED निदेशक का कार्यकाल बढ़ाए जाने पर याचिका दायर

Wed Jun 15 , 2022
नई दिल्ली: ED निदेशक संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) का कार्यकाल बढ़ाए जाने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर हुई है. मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी (MP women Congress Committee) की जनरल सेकेट्री जया ठाकुर की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि यह सितंबर 2021 में सुप्रीम कोर्ट के उस […]