इंदौर न्यूज़ (Indore News) बड़ी खबर

भिक्षुकों को सड़क पर फेकने के मामले में निगम उपायुक्त निलंबित, दो कर्मी सस्पेंड

 

इंदौर में आज नगर निगम के अफ़सरों और कर्मचारियों ने अमानवीयता की हद कर दी। निगम के कर्मचारी आज स्वच्छता अभियान के तहत शहर के कुछ इलाकों में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर रह रहे लोगों को हटाने में जुटा था। इसी के तहत इन कर्मचारियों ने एक स्थान से जब कुछ लोगों को हटाया तो उसमें कुछ बुजुर्ग भी शामिल थे। इन बुजुर्गों को निगम के एक वाहन में भरकर कर्मचारी शिप्रा में छोड़ने जा रहे थे। इन कर्मचारियों द्वारा जब उन बुजुर्गों को शिप्रा की सड़कों पर छोड़ा जा रहा था तभी गाँव के कुछ लोग इकट्ठे हो गए और उन्होंने कर्मचारियों की इन हरकतों का विरोध करना शुरू कर दिया इनमें से ये कुछ बुजुर्ग तो खड़े रहने लायक भी नहीं थे। ऐसे बुजुर्गों को निगम कर्मी उठा उठाकर सड़कों पर फेंक रहे थे।गाँव वालों ने निगम की इस हरकत का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया जब यह वीडियो इंदौर के भाजपा नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल एक्शन लेते हुए नगर निगम उपायुक्त प्रताप सोलंकी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दे दिए। प्रताप सोलंकी को भोपाल में नगरीय विकास संचालनालय अटैच किया गया है ।
इस घटना के समय मौजूद नगर निगम के *दो कर्मचारियों को भी बर्खास्त* करने के निर्देश दिए गये ।


मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कलेक्टर इंदौर को निर्देश दिए कि बुजुर्गों की समुचित देखभाल की जाए ।

Share:

Next Post

पेंच नेशनल पार्क में बाघ की मौत

Fri Jan 29 , 2021
सिवनी। जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने वाले थुयेपानी बीट में शुक्रवार को एक वयस्क बाघ का शव पेंच प्रबंधन को मिला है जिसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया है। मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी विक्रम सिंह परिहार ने शुक्रवार की देर रात्रि जानकारी दी कि शुक्रवार को […]