क्राइम जिले की खबरें मध्‍यप्रदेश

पेंच नेशनल पार्क में बाघ की मौत

सिवनी। जिले के पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत आने वाले थुयेपानी बीट में शुक्रवार को एक वयस्क बाघ का शव पेंच प्रबंधन को मिला है जिसका अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया है।



मुख्य वन संरक्षक एवं क्षेत्र संचालक, पेंच टाईगर रिजर्व सिवनी विक्रम सिंह परिहार ने शुक्रवार की देर रात्रि जानकारी दी कि शुक्रवार को पेंच नेशनल पार्क अंतर्गत वन गश्ती के दौरान परिक्षेत्र गुमतरा के थुयेपानी बीट, कक्ष क्रमांक 1466 में दोपहर 01.58 मिनट पर बीट प्रभारी थुयेपानी एवं उनके श्रमिक के द्वारा एक वयस्क बाघ मृत अवस्था में मिला जिसकी सूचना बीट प्रभारी थुयेपानी के द्वारा तत्काल परिक्षेत्र अधिकारी गुमतरा को सूचना दी गई।

बताया गया कि परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा तत्काल क्षेत्र संचालक एवं उप संचालक को सूचना दूरभाष पर दी गई जिस पर सभी अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचकर स्निफर डाग द्वारा मृत बाघ एवं उसके आसपास के घटनास्थल की जांच करायी गयी। बाद में अधिकारियों की उपस्थिति में वन्य प्राणी चिकित्सक के द्वारा शव परीक्षण किया गया।

क्षेत्र संचालक ने बताया कि मृत बाघ के शरीर सहित समस्त अंग (नाखून, केनाईन दांत आदि) पूर्ण रूप से सुरक्षित पाये गये। शव परीक्षण के दौरान आवश्‍यक अवयवों को जांच के लिए सेम्पल के रूप मे सुरक्षित कर मृत बाघ को पूर्ण रूप से जलाकर नष्ट किया गया।

Share:

Next Post

महाभारत कालीन से जुड़ी अवशेष धरोहर की सुध लेने पहुंची प्रशासन की टीम

Fri Jan 29 , 2021
नागदा/उज्जैन। बेपरवाह जिम्मेदारों की लापरवाही से अपने अस्तित्व से जूझ रही एक धरोहर को समझने के लिए प्रशासन का अमला शुक्रवार को मौके पर पहुंचा। चंबल तट नागदा जिला उज्जैन में स्थित महाभारत कालीन अवशेष से जुड़ी धरोहर को संरक्षण देने के लिए एक युवक बंटू बोडाना चंद्रवंशी के जोश एवं जुनून के आगे टीम […]