उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) क्राइम मध्‍यप्रदेश

Forest Department का डिप्टी रेंजर 25 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रतलाम। लोकायुक्त पुलिस (Lokayukta Police) के दल ने वन विभाग के डिप्टी रेंजर को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वन विभाग के सागोद रोड स्थित कार्यालय पर की गई।

लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा (Lokayukta Inspector Rajendra Verma) ने बताया कि शेरानीपुरा रतलाम निवासी सुलेमान खान ने 13 मार्च को लोकायुक्त उज्जैन कार्यालय को आवेदन देकर बताया कि रतलाम के डिप्टी रेंजर तनवीर खान द्वारा एक मार्च को लकड़ी से भरा उनका वाहन पकड़ा था जो बाद में 20 हजार रुपये का जुर्माना कर छोड़ दिया, लेकिन जुर्माने के नाम पर 70 हजार रुपये अलग से वसूल लिए। इसके बाद भी 50 हजार रुपये की मांग की जा रही थी।



आवेदक सुलेमान द्वारा वन विभाग में लकड़ी परिवहन के लिए आवेदन करने के बाद टीपी (परिवहन अनुमति) जारी करने व भविष्य में गाड़ी नहीं पकडऩे को लेकर डिप्टी रेंजर तनवीर खान ने 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। लोकायुक्त दल ने रिश्वत मांगने की रिकार्डिंग करवाई गई। इसके बाद लोकायुक्त एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान (Lokayukta Police) के निर्देशन में ट्रेप दल गठित किया गया।

मंगलवार दोपहर लोकायुक्त निरीक्षक वर्मा व टीम आरक्षक संजय पटेल, सुनील परसाई, नीरज राठौर, विशाल रेशमिय, उमेश विभाग के कार्यालय पहुंचे और घेराबंदी की। आवेदक सुलेमान खान से वन मंडल कार्यालय में 25 हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते ही दल ने डिप्टी रेंजर को मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपित तनवीर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। निरीक्षक वर्मा ने बताया कि आरोपित की संपत्ति का आंकलन भी किया जा रहा है। आय से अधिक संपत्ति होने पर कार्रवाई की जाएगी। (हि.स.)

Share:

Next Post

अपडेट...MP : इंदौर-भोपाल में बुधवार से रात्रि कर्फ्यू, आठ शहरों में रात 10 बजे बंद होंगी दुकानें

Tue Mar 16 , 2021
भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन पहले यहां कोरोना (Corona) के 797 मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 800 के पार पहुंच गया। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार, 17 मार्च से इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) में रात्रि […]