बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

अपडेट…MP : इंदौर-भोपाल में बुधवार से रात्रि कर्फ्यू, आठ शहरों में रात 10 बजे बंद होंगी दुकानें

भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन पहले यहां कोरोना (Corona) के 797 मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को यह आंकड़ा 800 के पार पहुंच गया। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार, 17 मार्च से इंदौर (Indore) और भोपाल (Bhopal) में रात्रि कर्फ्यू (Night curfew) लगाने और राज्य के आठ शहरों में रात 10 बजे दुकानें बंद करने का निर्णय लिया गया है।


प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) की अध्यक्षता में मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई, जिसमें कोरोना (Corona) की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि भोपाल-इंदौर (Bhopal-Indore) में रात्रि कर्फ्यू (Night curfew) लगाया जाएगा। इसके अलावा प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगोन में रात10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी, लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आदेश बुधवार, 17 मार्च से लागू होंगे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी, वे एक हफ्ते आइसोलेशन में भी रहेंगे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस मौजूद थे।

बता दें कि सरकार कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों को लेकर बीते एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर रख रही थी। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को बैठक में सभी जिलों में कोरोना के मामलों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य रूप से वहां केस बढऩे के कारणों पर चर्चा की गई। इसमें वहां होने वाले कार्यक्रम, बाहर से आने वाले व्यक्तियों की संख्या और अन्य कारणों का आकलन किया गया। भोपाल में सोमवार से धारा 144 लगा दी गई है। इसके बाद कार्यक्रम और खेलकूद गतिविधियों पर भी कुछ पाबंदी लगा दी गई हैं। महाराष्ट्र से आने वालों को निगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य कर दिया है।

Share:

Next Post

गांगुली की तरह चुनाव में क्रीज से निकल छक्का लगाएगी BJP : राजनाथ

Tue Mar 16 , 2021
मिदनापुर। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार के लिए पश्चिम मिदनापुर पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरवगांगुली जब भी क्रीज से बाहर निकलते थे तो तय था कि छक्का होगा। इसी तरह बीजेपी भी क्रीज से बाहर निकल चुकी है […]