इंदौर न्यूज़ (Indore News)

लालबाग में 22 करोड़ के होंगे विकास कार्य

  • पर्यटन निगम ने शुरू की तैयारी… 18 महीने में पूरे होंगे काम

इन्दौर (Indore)। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने इंदौर के लालबाग पैलेस में 22 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराने की तैयारी शुरू कर दी है। प्रोजेक्ट के तहत लालबाग परिसर में गार्डन कॉम्प्लेक्स का उन्नयन होगा, साथ ही पुनर्विकास संबंधी विभिन्न कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए निगम के भोपाल स्थित आफिस ने निविदा प्रक्रिया आरंभ की है।

जो ठेकेदार एजेंसी विकास कार्यों का ठेका लेगी, उसे 18 महीने में बताए गए कार्य पूरे करना होंगे। इच्छुक ठेकेदार एजेंसियां 25 अक्टूबर तक टेंडर डॉक्यूमेंट खरीद सकेंगी और अक्टूबर में ही टेंडर खोले जाएंगे। इसके बाद नवंबर-दिसंबर तक सर्वश्रेष्ठ आफर देने वाली एजेंसी को लालबाग के कार्यों का ठेका दिया जाएगा।


हालांकि, विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण काम शुरू होने में कुछ देरी हो सकती है। लालबाग के विकास के प्रयास कई साल से हो रहे हैं। टुकड़ों-टुकड़ों में कई बार यहां छुटपुट विकास कार्य हुए भी हैं, लेकिन कभी समग्र तरीके से इस परिसर के विकास की योजना नहीं बन पाई है। लालबाग पैलेस इंदौर की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक इमारत है और काफी संख्या में लोग इसे देखने आते हैं। सूत्रों ने बताया कि पर्यटन संभावनाओं को देखते हुए इसे निगम ने विकसित करने की योजना बनाई है।

Share:

Next Post

शहर में लगेगी भक्ति यादव और राव तुलाराम की प्रतिमा

Sun Oct 8 , 2023
यादव समाज ने विजयवर्गीय का माना आभार इंदौर। जल्द ही इंदौर में यादव समाज की दो प्रमुख हस्तियों की प्रतिमा लगेंगी। इनमें पद्मश्री डॉक्टर भक्ति यादव और राव तुलाराम शामिल है। कल बाणेश्वर कुंड पर आयोजित कार्यक्रम में दोनों की प्रतिमाओं के लिए शिलान्यास भी किया और यादव समाज ने भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का […]