इंदौर न्यूज़ (Indore News)

जो नोट कहीं नहीं चलता उसे मंदिर में चढ़ा आते हैं भक्त

  • बागेश्वर धाम में कथा सुनने के बाद विधायक मेंदोला भी झूमे , बड़ी संख्या में रोजाना भक्तों का लग रहा है जमावड़ा

इंदौर। मां कनकेश्वरी गरबा परिसर में इन दिनों श्रीराम कथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का जमावड़ा हो रहा है और बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र कृष्ण महाराज की कथा भावपूर्वक लोग सुन रहे हैं। विधायक रमेश मेंदोला भी पूरे समय यहीं मौजूद रहते हैं और कल कथा के दौरान भक्तों के साथ मंच पर वे थिरके भी, वहीं बागेश्वर महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि भक्त उस नोट को भी मंदिर में चढ़ा आते हैं, जो कहीं नहीं चलता। श्रीराम कथा के चौथे दिन श्रीराम जन्म और उनके नामकरण का प्रसंंग सुनाया गया।

इन दिनों श्रीराम कथा का आयोजन मां कनकेश्वरी धाम पर चल रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु कथा श्रवण के लिए पहुंच रहे हैं और बागेश्वर धाम सरकार के वीडियो भी यूट्यूब पर लोग देख रहे हैं और उनसे मिलने के लिए भी लम्बी कतार रहती है। महाराज जी ने कल कहा कि भगवान की कथा अनंत है, जिसका कोई अंत नहीं। मां कनकेश्वरी गरबा परिसर पर आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र कृष्ण महाराज ने कहा कि भगवान को जो करवाना होता है, आखिर में वहीं होता है, लेकिन भगवान को उनकी जितनी कथा सुनानी होती है, वह उतनी ही सुनते है।


फिर चाहे कोई कितने भी जतन कर लें, लेकिन उनकी अनंत कथा में से कोई भी उतनी ही सुना पाता है। कथा के चौथे दिन बागेश्वर धाम सरकार के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा। इस अवसर पर प्रेत-भूत बाधा से पीडि़तों का महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उपचार किया। बागेश्वर धाम के महराज जी ने इसके पूर्व परेशान,बीमार लोगों का उपचार करते हुए उन सभी की अर्जी लगाई।

मां कनकेश्वरी धाम गरबा परिसर पर आयोजित श्रीराम कथा के चौथे दिन महाराज जी ने श्रीराम जन्म और उनके नामकरण का प्रसंग सुनाया। महाराज जी ने नामकरण का वृतांत सुनते हुए कहा की श्रीराम भगवान योगियों से लेकर भक्तों के हृदय में राज करते हैं। महाराज जी ने कहा कि भगवान को भक्त हमेशा बुद्धू बनाते हैं, लेकिन भगवान का हृदय विशाल है। वह सबकुछ समझते हुए भी भक्तों पर उनका आशीर्वाद बना रहता है। महाराज जी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि जो नोट कहीं नहीं चलता, भक्त उस नोट को मंदिर में चढ़ा आते हैं।

Share:

Next Post

ऊंची इमारतों और कालोनियों के लिए नई भवन अनुज्ञा समिति गठित

Tue May 24 , 2022
निगमायुक्त ने जारी किए फेरबदल आदेश, विवादित खरे को हटाकर सोनी को सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, गोयल भवन अनुज्ञा मुख्यालय के साथ कंसोल सिस्टम भी देखेंगे इंदौर। एक तरफ नगर निगम द्वारा अवैध निर्माणों और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते स्वीकृत अभिन्यास के विपरीत हुए निर्माणों को नोटिस देने और उनका […]