आचंलिक

विजयादशमी उत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न

  • राजस्थानी लोक नृत्य कलाकारों ने बाँधा समा

रीवा। नगर विजय दशमी उत्सव समिति द्वारा दशहरा का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ एन सी सी ग्राउंड में संपन्न हुआ जिसके मुख्य अतिथि सिरमौर विधायक युवराज दिव्यराज सिंह जू देव रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका निगम के महापौर रीवा शहर के प्रथम नागरिक श्री अजय मिश्रा जी (बाबा), हर्ष सिंह जू देव रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर विजयदशमी उत्सव समिति के युवा अध्यक्ष वैभव आर्य जी ने किया, मंच पर पचमठा आश्रम के प्रमुख विजय शंकर ब्रह्मचारी जी, संयोजक द्वेय कमलेश सचदेवा जी, श्री नरेंद्र गुप्ता जी, ओमप्रकाश पंसारी जी, महेंद्र सराफ जी आसीन थे,
विज्यादशमी का चल समारोह किला रीवा से चल कर परंपरागत मार्ग से होते हुए मैदान पहुचा, चल समारोह का नेतृत्व सुरेश विश्नोई ने किया। चल समारोह के रावण वध स्थल पहुचने पर समिति के सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा कर भगवान श्री राम, लक्ष्मण जी, हनुमान जी व भोलेनाथ का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भगवान राम, लक्ष्मण जी, वीर बजरंग हनुमान जी ओर भोलेनाथं की पूजा अर्चना व उनकी आरती कर किया गया, कार्यक्रम शुभारंभ होने के उपरांत मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का अध्यक्ष वैभव आर्य द्वारा पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष वैभव आर्य जी के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया उन्होंने उपस्थित सभी जनता जनार्दन व आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की व कार्यक्रम को सफल बनाने लिए बरसात का मौसम होने के बावजूद आने के लिए सभी को धन्यवाद दिया साथ ही कहा कि समिति का भरसक प्रयास रहा कि कोरोना काल के बाद यह पारंपरिक त्योहार खुले मंच पर सार्वजनिक रूप से स?लतापूर्वक आयोजित किया जा सके। उत्सव के सफलतापूर्ण आयोजन के लिए नगर के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, एम पी ई बी, पी डब्ल्यू डी, अन्य विभाग तथा गणमान्य नागरिकों ने जो अमूल्य योगदान दिया उसके लिए में हृदय से आभारी हूँ।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रीवा महापौर अजय मिश्रा जी (बाबा) ने दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए कहा की मैं सदैव प्रयास करूंगा कि रीवा नगर की सांस्कृतिक धरोहर सनरक्षित और सुरक्षित रहे, परंपरागत आयोजित होने वाले उत्सवों को नई ऊंचाइयां मिले। भव्यतापूर्ण विजयादशमी उत्सव मनाने के लिए नगर विजयादशमी उत्सव समिति के अध्यक्ष वैभव आर्य व पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवराज दिव्यराज सिंह जू देव ने जनसमुदाय को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी, व कहा कि असत्य पर सत्य की विजय का यह पर्व हमे भगवान राम जी के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देता है। 2 वर्ष के कोरोना काल के बाद इतना भव्य व ऐतिहासिक आयोजन करने के लिए समिति को धन्यवाद दिया व कहा कि रीवा के दशहरा को मैसूर के दशहरा की तरह ख्याति प्राप्त हो इसके लिए यथासंभव प्रयास करूंगा।
कार्यक्रम के समाप्ति पर सचिव एडवोकेट श्री कृष्ण गुप्ता जी के द्वारा कलेक्टर रीवा मनोज पुष्प जी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन जी, ऐ डी एम शैलेन्द्र सिंह जी,एस डी एम अनुराग तिवारी जी, नगर निगम कमिश्नर मृणाल मीना जी, तहसीलदार यतीश शुक्ल जी, एम पी ई बी के अधिकारी ओमेन्द्र सिंह जी व समस्त कर्मचारियों, नगर निगम के समस्त अधिकारी व कर्मचारी, पी डब्ल्यू डी के समस्त अधिकारी व कर्मचारी, दान दाता व जनता जनार्दन की प्रति आभार व्यक्त किया, श्रीकृष्ण गुप्ता ने कहा कि पुलिस ने बहुत ही शानदार सुरक्षा व्यवस्था की है कि हजारों की संख्या में जान समुदाय होने के बाद भी किसी भी प्रकार का कोई भी हादसा नही हुआ न किसी को कोई चोट आई।
मंचीय कार्यक्रम का सफलतापूर्ण आयोजन समिति के सांस्कृतिक सचिव प्रवीर दुबे व कार्यक्रम का सफल संचालन हैट्स ऑफ इवेंट सलूशन के मधुर चम?िया ने किया।
चल समारोह में नृत्य राघव शरण राम लीला मंदिर के श्री राम जी की झांकी, महामृत्युंजय ग्रुप उपरहटी की राधा कृष्ण की झांकी, न्यू चिल्ड्रेन क्लब मच्छरदानी तथा रामबाग मंदिर चोप?ा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। चल समारोह में रीवा के बैंड व धमाल ढोल ने शानदार प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान से आये हुए कलाकारों ने अपनी अद्भुत नृत्य कला का प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तथा मुकेश एन्ड मुकेश आर्केष्ट्रा के कलाकारों ने दर्शकों को देर रात तक रुकने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत मे श्री राम जी व लक्ष्मण जी ने प्रसिद्ध शिल्पकार प्रदीप परिहार द्वारा निर्मित रावण, कुम्भकर्ण व मेघनाथ के विशालकाय पुतलो पर बाण चला कर दहन किया। इस अवसर पर जबलपुर के प्रसिद्व आतिशबाज तारिक ने आतिशबाजी कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया।
कार्यक्रम में विशेष सहयोग कार्यक्रम के संयोजक डॉ.अरुण अग्रवाल जी, श्री नरेंद्र गुप्ता जी, कमलेश सचदेवा जी, सुनील सिंह जी, वीरेंद्र राय जी, मोहित टंडन जी समिति के साथी संजय गुप्ता,दीपचंद विश्वकर्मा, हरीश अग्रवाल, सुरेश राय, मुकेश पाटकर, मोहित मिश्रा, राजेश भल्ला, शुभम प्रधान, मधुर चम?िया, उत्तम अग्रवाल, शुभम डालमिया, राहुल टंडन, जयपाल पुरी, बी डी कछवाहा, दशरथ कछवाहा, प्रह्लाद कछवाहा, चंदन कछवाहा, रमेश गुप्ता, जयकांत अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, जे पी गुप्ता, रोशन कोटवानी, गौरव सिंह, बंसीलाल साहू, अजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, प्रभात दीक्षित सहित अन्य बहुत से लोगो के द्वारा दिया गया

Share:

Next Post

150 से ज्यादा गांवों के हजारों लोग भुगत रहे हैं परेशानी और आर्थिक बोझ

Fri Oct 7 , 2022
रेल प्रशासन की अनेदखी से लोग बेहाल महिदपुर रोड। कोरोना काल के समय से महिदपुर रोड स्टेशन पर कई ट्रेनों के स्टॉपेज समाप्त कर दिए गए हैं जो आज तक बहाल नहीं किए गए हैं, जिससे महिदुपुर रोड के आसपास के करीब 150 गांवों के हजारों लोग प्रभावित हुए हैं, जिन्हें यातायात के लिए अन्य […]