बड़ी खबर व्‍यापार

DGCA ने 31 मार्च तक बढ़ाई रोक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए अभी करना होगा इंतजार

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) के लगातार बढ़ते मामलों के चलते अतंरराष्ट्रीय उड़ानों (International Flights) पर लगे बैन को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया गया है। नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने ये जानकारी दी है। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध की अवधि को बढ़ाकर 28 फरवरी 2021 किया गया था। कोविड-19 महामारी के चलते शेड्यूल्ड अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन पिछले साल 23 मार्च से निलंबित है।

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के मुताबिक भारत से जाने और भारत आने वाली निर्धारित अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाएं 31 मार्च, 2021 तक 23.59 मिनट तक निलंबित रहेंगी। हालांकि चुनिंदा मार्गों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी जा सकती है। बता दें कि पाबंदी मालवाहक उड़ानों और डीजीसीए की मंजूरी वाले उड़ानों पर लागू नहीं होगी।

फिलहाल भारत ने कई देशों के साथ एयर बबल समझौते किए हैं। इस समझौते के तहत कुछ देशों से अंतरराष्‍ट्रीय यात्री उड़ानों को मंजूरी दी गई है। पिछले साल कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते 25 मार्च को फ्लाइट्स को रद्दा कर दिया गया था। बाद में 25 मई से घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू की गई थी। लेकिन अंतरराष्‍ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंधों को समय समय पर बढ़ाया जाता रहा है।

Share:

Next Post

विदेशी मुद्रा भंडार में तेज उछाल, सात दिनों में बढ़ा 16.9 अरब डॉलर

Sat Feb 27 , 2021
नई दिल्ली। देश का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves/Forex Reserves) 19 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 16.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 583.865 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. इससे पहले 12 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा […]