बड़ी खबर

धन्वन्तरि जयंती मनाई गई राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय राजस्थान विधानसभा जयपुर में


जयपुर । राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय- राजस्थान (Government Ayurveda Hospital Rajasthan) विधानसभा जयपुर में (In Assembly Jaipur) धन्वन्तरि जयंती (Dhanvantari Jayanti) हर्षोल्लास से (With Joy) मनाई गई (Was Celebrated) । धन्वन्तरि जयन्ती एवं राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज यह आयोजन हुआ ।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर प्रसाद शर्मा प्रमुख सचिव राजस्थान विधानसभा रहे । चिकित्सा प्रभारी डॉ पीयूष त्रिवेदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि के सानिध्य में पंडित नरेन्द्र शर्मा ने मंत्रोच्चार पूर्वक धन्वन्तरि पूजा अर्चना संम्पन्न करवाई । कार्यक्रम में उपसचिव संजीव शर्मा एवं नन्द किशोर शर्मा, लोकेश जैन, डॉ संजीव माथुर , भरत सिंह बांगड, उदय सिंह, बजरंग सिंह, निशान्त भारद्वाज की उपस्थिति रहे । कार्यक्रम के समापन पर सभी की मंगलकामना के साथ प्रसाद वितरण किया गया ।

एक्यूप्रेशर सेवा समिति द्वारा भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई । केसरगढ़ स्थित कार्यालय पर सैकड़ो लोगों ने भगवान धन्वंतरि से आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर गोविंद नारायण पारीक ,डॉ दिनेश कुमार शर्मा , डा हनुमान चतुर्वेदी एवं जयपुर के प्रसिद्ध उद्योगपति तथा बीकानेर राजघराने की राजकुमारी श्रीमती जगदीश सिंह जी मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में सभी अतिथियों का एक्यूप्रेशर सेवा समिति के डॉ. पीयूष त्रिवेदी, मंत्री डॉक्टर शिल्पा त्रिवेदी ,कोषाध्यक्ष डॉक्टर अंशुल शर्मा ,सह मंत्री डॉ महेश कुमार अग्रवाल ने स्वागत किया।

Share:

Next Post

PM मोदी के एक ट्वीट से चीन को लग सकता है बड़ा झटका! हो सकता है 1 लाख करोड़ का नुकसान

Fri Nov 10 , 2023
नई दिल्ली: आज धनतेरस (Dhanteras 2023) का दिन है. कुछ दिन पहले से ही इस दिन के लिए माहौल बनना शुरू हो गया था. यहां तक कि वोकल फॉर लोकल की वकालत शुरू हो गई थी. जो आज के दिन भी जारी है. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट कर […]