बड़ी खबर

अकेली लड़की और लड़कियों के समूह के दिल्ली की जामा मस्जिद में प्रवेश पर रोक


नई दिल्ली । दिल्ली की जामा मस्जिद में (In Delhi’s Jama Masjid) अकेली लड़की और लड़कियों के समूह (Single Girl and Group of Girls) के प्रवेश पर (On Entering) रोक लगाई गई है (Has been Banned)। जामा मस्जिद के पीआरओ सबीउल्लाह खान का कहना है, “अकेली लड़कियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। यह एक धार्मिक स्थल है, इसे देखते हुए निर्णय लिया गया है। इबादत करने वालों के लिए कोई रोक नहीं है।”



जामा मस्जिद के पीआरओ सबीउल्लाह खान ने कहा, “महिलाओं की एंट्री पर रोक नहीं लगाई गयी है। जो अकेली लड़कियां यहां आती हैं, लड़कों को टाइम देती हैं, यहां आकर गलत हरकतें होती हैं, वीडियो बनाए जाते हैं। सिर्फ इन चीजों को रोकने के लिए यह पाबंदी लगाई गयी है।” उन्होंने आगे कहा, “आप परिवार के साथ आएं कोई पाबंदी नहीं है, मैरिड कपल आएं कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन किसी को टाइम देकर यहां आना, मस्जिद को मीटिंग पॉइंट बना लेना, पार्क समझ लेना, टिकटॉक वीडियो बनाना, डांस करना, यह किसी भी धार्मिक जगह के लिए मुनासिब नहीं है। चाहे वो मंदिर हो, मस्जिद हो, गुरुद्वारा हो।”

पीआरओ सबीउल्लाह खान ने आगे कहा, “किसी भी धार्मिक स्थल के प्रोटोकॉल का पालन करना बहुत जरूरी है। पाबंदी लगाने का यही मकसद है कि मस्जिद इबादत के लिए है और उसका इस्तेमाल सिर्फ इबादत के लिए किया जाए।” उन्होंने कहा कि अगर कोई यहां आकर इबादत करना चाहे तो उस पर कोई पाबंदी नहीं है, लेकिन मस्जिद का इस्तेमाल सिर्फ मस्जिद की तरह हो।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री पर रोक को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वह जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस करने जा रही हैं। स्वाति मालिवाल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फैसला बिलकुल गलत है। जितना हक एक पुरुष को इबादत का है उतना ही एक महिला को भी। मैं जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूं। इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है।”

Share:

Next Post

यहां मौजूद है दुनिया का सबसे छोटा टाउन, यहां 30 से भी कम लोग हैं रहते!

Thu Nov 24 , 2022
डेस्क: क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगहें भी मौजूद हैं, जहां 30 से भी कम लोग रहते हैं! इस जगह का इतिहास भी अनूठा है और इसकी लोकेशन भी काफी अट्रैक्टिव है. इसे एक कस्बे के रूप में भी जाना जाता है और इसकी खासियत है कि आप इसे पैदल घूमकर […]