मध्‍यप्रदेश

धार :भोजशाला के पत्थरों में मिलीं सनातन धर्म की आकृतियां

धार। धार की ऐतिहासिक भोजशाला में एसआई का सर्वे कार्य लगातार जारी है। आज सातवें दिन भी एसआई की टीम यहां सर्वे कर रही है। सर्वे के दौरान टीम को 20 ऐसे पत्थर मिले हैं, जिनमें आकृति अंकित है। माना जा रहा है कि यहां सनातन धर्म के प्रतीक चिह्न हैं। सर्वे टीम ने निर्धारित चिह्नों पर अब तक 10 फीट से अधिक गहराई तक खुदाई कर ली है। सर्वे टीम आज परिसर के बीच बने हवन-कुंड का परीक्षण करेगी। इस हवन कुंड की दीवार लाल पत्थरों से बनाई गई है। अगर जरूरी हुआ तो हवन कुंड का कार्बन टेस्ट भी किया जाएगा।


Share:

Next Post

MP : 10 दिन में 32 करोड़ की सामग्री जब्त

Thu Mar 28 , 2024
आचार संहिता का असर… एक्शन में प्रशासन… करीब 16 करोड़ नकद जब्त भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है और सिर्फ 10 दिन के अंदर ही पुलिस ने विभिन्न स्थानों से लगभग 32 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की है। प्रदेश में 16 मार्च […]