इंदौर न्यूज़ (Indore News)

MP : 10 दिन में 32 करोड़ की सामग्री जब्त

  • आचार संहिता का असर… एक्शन में प्रशासन…
  • करीब 16 करोड़ नकद जब्त

भोपाल। लोकसभा चुनाव को लेकर लगी आचार संहिता के बाद पुलिस प्रशासन एक्शन में आ गया है और सिर्फ 10 दिन के अंदर ही पुलिस ने विभिन्न स्थानों से लगभग 32 करोड़ रुपए की अवैध सामग्री जब्त की है। प्रदेश में 16 मार्च से आचार संहिता लगी थी, तभी से प्रदेश में सख्ती बरती जा रही है।


पुलिस की सख्ती के चलते आचार संहिता लगने से अब तक विभिन्न स्थानों से 31 करोड़ 92 लाख से अधिक की अवैध सामग्री बरामद की गई है। इनमें 15 करोड़ 87 लाख नकद, जबकि 6 लाख 58 हजार 157 लीटर शराब, जिसकी कीमत 10 करोड़ 56 लाख के करीब है, बरामद की है। इसके साथ ही 8 किलोग्राम की ड्रग्स, जिसकी कीमत 4 करोड़ से अधिक है, बरामद की गई है। इसके साथ ही 3 करोड़ 33 लाख रुपए की लगभग 150 किलोग्राम धातु बरामद की गई है। लगभग 12 करोड़ रुपए से अधिक की अन्य सामग्री भी पुलिस प्रशासन द्वारा छापे मारकर बरामद की गई है।

Share:

Next Post

नाम के लिए पद लेकर घर बैठे इंदौरी प्रवक्ताओं को कांग्रेस ने हटाया

Thu Mar 28 , 2024
इंदौर से पुराने में गौतम कायम, नई प्रवक्ता के रूप में रीना को जवाबदारी इंदौर। कल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मीडिया विभाग की भी सर्जरी कर दी। उन्होंने पद लेकर घर बैठने वाले कई प्रवक्ताओं को बाहर का रास्ता भी दिखा दिया, वहीं पीयूष बबेले को मीडिया सलाहकार से हटा दिया गया […]