व्‍यापार

फार्म हाउस पर धोनी ने लगाई ऐसी फसल जिसके हजार दानों में सिर्फ 56 ग्राम वजन, जाने विस्तार से…

रांची। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) पिछले कुछ सालों से रांची के सैंबों में स्थित धौनी का फार्म हाउस (Dhoni’s Farm House) भी चर्चा में है। कभी सब्जियों की लंबी रेंज तो कभी स्ट्राबेरी की पैदावार को लेकर। लेकिन अब एक बार फिर माही का ईजा फार्म हाउस एक नयी फसल को लेकर चर्चा में है। धौनी ने अपने फार्म हाउस में करीब एक एकड़ में उन्नत किस्म की गेहूं (high quality wheat) की फसल लगाई है।

गेहूं की फसल (wheat crop) अब लगभग पूरी तरह तैयार हो चुकी है। धौनी ने गेहूं की ये फसल खुद अपने खाने के लिए लगाई है। अब ऐसे में माही के फैंस में इस बात को जानने की उत्सुकता है कि आखिरी गेहूं की ऐसी कौन सी वैराइटी है जिसे धौनी ने अपने फार्म हाउस में लगाई है। दरअसल इस वैराईटी का नाम (Variety name) है CRD गेहूं 1।


इस किस्म में जिंक की मात्रा 42 PPM है। जबकि दूसरे गेहूं की किस्म में जिंक की मात्रा 32 PPM होती है। इसका तना मजबूत होता है जिससे पौधे के गिरने की संभावना कम होती है। इसकी बालियों में दानों की संख्या दूसरे किस्मों की तुलना में डेढ़ से दोगुनी होती है। इसका दाना बड़ा होता है, इसके एक हजार दानों का वजन 56 ग्राम होता है। जबकि दूसरे किस्मों में इतनी ही संख्या का वजन 46 ग्राम होता है। इस किस्म में एक एकड़ में बुआई के लिए 55 किलो बीज की जरूरत होती है। इसकी बुआई 20 नवंबर से 20 दिसंबर तक की जाती है। देर से बुआई करने पर उपज में कमी आती है। सिंचित गेहूं (irrigated wheat) में पांच सिंचाई की जरूरत होती है और यह सिंचाई 20 दिन के अंतराल की जानी चाहिए।

पिछले साल धौनी ने अपने फार्म हाउस में काला जीरा (black cumin) नाम के चावल की एक किस्म लगाई थी जो इतना फेमस हुआ कि उस किस्म को लोग धौनी जीरा चावल के नाम से ही जानने लगे थे। जाहिर है कि जब धौनी इस किस्म की गेहूं उगाएंगे तो इससे दूसरे किसान भी प्रेरणा लेंगे। वैसे भी धौनी के फार्म हाउस में आसपास के किसानों को उन्नत और आधुनिक खेती को लेकर जागरूक किया जाता है। ऐसे में धौनी के पसंद वाली गेहूं की ये किस्म भी जल्द ही धमाल मचाती नजर आएगी।

Share:

Next Post

लैप्स पॉलिसी को दोबारा चालू कराने का मौका, यहां देखे लास्ट डेट

Tue Mar 15 , 2022
नई दिल्ली। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने पॉल‍िसी होल्‍डर्स को बड़ी राहत दी है। यह खबर उन लोगों के ल‍िए है ज‍िनकी पॉल‍िसी लैप्‍स (policy lapse) हो गई है। ऐसे लोगों को LIC पॉलिसी लैप्स होने पर बड़ी राहत देने जा रही है। आप भी लैप्‍स हुई पॉल‍िसी को लेट फीस देकर फ‍िर से […]