देश बड़ी खबर

अवंतीपोरा मुठभेड़ में मारा गया LeT आतंकी, तीन महीने से था लापता

पुलवामा। दक्षिण कश्मीर के जिला पुलवामा (District Pulwama of South Kashmir) के अवंतीपोरा के चरोसा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों (security forces and terrorists) के बीच जारी मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) का एक आतंकी ओवैस राजा (Owais Raja) निवासी सुभानपोरा बिजबेहाड़ा मारा गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी है कि ओवैस पिछले तीन महीनों से अपने घर से लापता था। उसके परिजन व पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश कर रही थी।

मारे गए लश्कर आतंकी की पहचान सुभानपोरा बिजबेहड़ा निवासी के तौर पर हुई है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ओवैस पिछले तीन महीनों से अपने घर से लापता था। काफी दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी। उसके परिजन और पुलिस पिछले तीन महीनों से उसकी तलाश कर रहे थे। वो अपने घर से संदिग्ध परिस्थितयों में लापता हो गया था।


खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपने वाली जगह पर पहुंचे तो आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें लश्कर का आतंकी मारा गया। शव को अपने कब्जे में लेने के बाद सुरक्षबलों ने पहचान की तो वही शख्स निकला जो तीन महीने पहले अपने घर से संदिग्ध हालत में लापता हो गया था। पुलिस अधिकारियों की माने तो ओवैस राजा घर से निकलने के बाद आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा में शामिल हो गया था।

अवंतीपोरा में तीन आतंकी छिपे थे लेकिन वो ओवैस के मारे जाने के बाद वहां से फरार हो गए. सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म हो गया है। हालांकि इलाके में तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि इससे पहले शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ तीन अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकी मारे गए थे। जबकि एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया था।

Share:

Next Post

फार्म हाउस पर धोनी ने लगाई ऐसी फसल जिसके हजार दानों में सिर्फ 56 ग्राम वजन, जाने विस्तार से...

Tue Mar 15 , 2022
रांची। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) पिछले कुछ सालों से रांची के सैंबों में स्थित धौनी का फार्म हाउस (Dhoni’s Farm House) भी चर्चा में है। कभी सब्जियों की लंबी रेंज तो कभी स्ट्राबेरी की पैदावार को लेकर। लेकिन अब एक बार फिर माही का ईजा फार्म हाउस एक […]