जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

हाथों में श्रद्धा और आस्था के ध्वज लेकर निकली ध्वजा यात्रा

  • हर-हर महादेव के जयकारों से गंूज उठी संस्कारधानी

जबलपुर। सावन के पावन माह के अवसर पर संस्कारधानी में सेवालिया मंदिरों से लेकर घर.घर तक भगवान भोलेनाथ शिव शंकर का पूजन अर्चन का क्रम जारी है सावन के इस पावन माह में शहर भर में विवेक धार्मिक आयोजन भी किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में हिमांशु सेन मित्र मंडली द्वारा इस वर्ष भी आज सावन के दूसरे सोमवार को विशाल ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया । ध्वजा यात्रा के संयोजक हिमांशु सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा सावन माह में निरंतर ध्वजा यात्रा का आयोजन किया जा रहा था। इस वर्ष भी आज उनके द्वारा शिव नगर वत्सला पैराडाइज से मां बूढ़ी खेरमाई मंदिर तक ध्वजा यात्रा का आयोजन किया गया। ध्वजा यात्रा का जहां मार्ग में जगह.जगह स्वागत हुआ वही यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मां बूढ़ी खेरमाई मंदिर में यात्रा का समापन हुआए जहां भक्तों ने विधि विधान से मां बूढ़ी खेरमाई का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर मिंकू मिश्रा, हिमांशु पटेल, हिमांशु सेन, नीरज पटेल विक्की, राजकुमार यादव, अमित परिहार, भीम सेन, अमन सोनी, सतीश सेन, हर्षित राय, सुभम रजक, आशीष श्रीवास के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं एवम युवाओं की उपस्थिति रही।


Share:

Next Post

उड़ीसा से गाँजा लेकर कोटा जा रहे थे, लेकिन तराना में पकड़ा गए

Tue Jul 26 , 2022
इंदौर नारकोटिक्स की टीम ने तराना पुलिस की मदद से ढाई क्विंटल गाँजा जब्त कर एक को गिरफ्तार किया उज्जैन। कल मुखबिर की सूचना बाद इंदौर नारकोटिक्स की टीम ने एक ट्रक का पीछा किया और तराना के समीप रोककर उसकी तलाशी तो उसमें ढाई क्विंटल गाँजा भरा मिला। इस दौरान एक आरोपी को पुलिस […]