देश बड़ी खबर

दीदी पर फिर ‘ममता’ लुटाई

  • पश्चिम बंगाल उपचुनाव में भी भाजपा को मात
  • ममता भवानीपुर से काफी आगे, तीनो सीटों पर टीएमसी

कोलकाता। प. बंगाल में विधानसभा चुनाव की ही तरह 3 सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी भाजपा को करारी मात दे रही है। तीनों सीटों भवानीपुर, जंगीपुर और शमशेरपुर में टीएमसी प्रत्याशी आगे निकल गए हैं। भवानीपुर से ममता बनर्जी तीसरे दौर की मतणना में भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल से 5 हजार वोटों से आगे थीं, वहीं जंगीपुर से टीएमसी प्रत्याशी जाकिर हुसैन 8 हजार वोटों से बढ़त बनाए हुए थे। शमशेरपुर से टीएमसी प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी पर बड़ी बढ़त बना ली थी। भवानीपुर चुनाव ममता बनर्जी के लिए काफी अहम है। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें यहां से जीतना जरूरी है।
कड़ी सुरक्षा के बीच गांधीनगर में निकाय चुनाव शुरू

गुजरात के गांधीनगर नगरीय निकाय चुनाव के लिए आज सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग शुरू हो गई। गांधीनगर के एक बूथ में जब प्रधानमंत्री मोदी की 99 वर्षीय मां हीराबेन पैदल पहुंचीं तो लोग हैरान रह गए। इस दौरान वहां पीएम मोदी के भाई और उनकी पत्नी ने भी वोट डाला।

पोस्टरों में अगली प्रधानमंत्री
पश्चिम बंगाल में जश्न का माहौल है। जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है। पोस्टरों में ममता को अगला प्रधानमंत्री बताया जा रहा है।
ओडिशा में बीजेडी आगे, भाजपा दूसरे नंबर पर

ओडिशा विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा को बड़ा झटका लग रहा है। यहां बीजेडी उम्मीदवार भाजपा से लगभग 1400 वोटों से बढ़त बनाए हुए थे। भाजपा ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन बीजू जनता दल (बीजेडी) को सत्ता में रहने का सीधा-सीधा लाभ मिलता नजर आ रहा है।

Share:

Next Post

इंदौर से कोरोना गायब, 15 दिनों में कोरोना मरीजों की 3 बार संख्या जीरो रही

Sun Oct 3 , 2021
इंदौर। कल 2 अक्टूबर को 2 नए मरीज कोरोना पाजिटिव निकले। लगभग 15 दिनों में तीन बार कोरोना पाजिटिव की संख्या जीरो रही। मगर अभी भी शहर सहित जिले में अब कोरोना के 43 मरीजों का इलाज जारी है। शहर व जिले में लगातार जारी वैक्सीन अभियान का असर ताकतवर नजर आ रहा है। 22 […]