व्‍यापार

डीजल की कीमत फिर बढ़ी, 12 पैसों का हुआ इजाफा

नई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनियों ने आज फिर डीजल की कीमतों में 12 पैसों की बढ़ोतरी की है । इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल 81.64 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है । हालांकि पेट्रोल की कीमतों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है। वह 80.43 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। शनिवार को भी डीजल 17 पैसे महंगा किया गया था। पेट्रोल की बात करें तो इसमें पिछले 21दिनों से बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसकी कीमत में आखिरी बार 29 जून को बढ़ोतरी हुई थी, वह भी महज 5 पैसे प्रति लीटर।

देश के प्रमुख महानगरों में आज डीजल -पेट्रोल का भाव

दिल्ली पेट्रोल 80.43 डीजल 81.64, मुंबई पेट्रोल 87.19 डीजल 79.83 ,चेन्नई पेट्रोल 83.63 डीजल 78.60 और कोलकाता मैं पेट्रोल 82.10 तथा डीजल 76.77 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

सुबह 6 बजे देश की तीनों सरकारी तेल कंपनियां, इंडियन ऑयल, भारत पैट्रोलियम और हिंदुस्तान पैट्रोलियम कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अब प्राइम सिटी में लूट, तिलहन संघ के प्रबंधक पर हमला कर घर लूटा

Mon Jul 20 , 2020
उषा नगर में डकैती और परदेशीपुरा बैंक लूट के बाद तीसरी बड़ी वारदात पुलिस बोली-चोरी की घटना हुई है इंदौर।  पुलिस की सख्ती पर लुटेरों ने ताबड़तोड़ तीसरा प्रहार करते हुए तिलहन संघ के सहायक कार्यकारिणी प्रबंधक के घर वारदात की। चोर यहां खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे और प्रबंधक पर हथियार से हमला कर […]