बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

दिग्‍गी का इशारा-मप्र में होने वाले उपचुनाव की तैयारियां कमलानाथ पहले ही कर चुके

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने उपचुनाव (by-election) को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि BJP काम कम करती है और प्रचार ज्यादा करती है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Congress state president Kamal Nath) ने तीन महीने पहले से इसकी तैयारी शुरू कर दी थीं.
दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि कांग्रेस (Congress) ने उप चुनाव (by-election) की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पृथ्वीपुर(Prithvipur), जोबट(Jobat) , रैगांव(Raigaon) विधानसभा सीट (Assembly Seats) और खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Lok Sabha seat) पर उप चुनाव (by-election) होने हैं. उन्होंने बताया कि उप चुनाव (by-election) जीतने के लिए विधानसभावार जिम्मेदारी भी दे दी गई है. पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी और सूटबूट की सरकार है. सरकार दबाव में तब आएगी जब जनता सड़क पर उतरेगी. आज यह हालात बनने भी लगे हैं.



दिग्‍गी ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान ले रही है. अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यह भूल जाते हैं कि पीढ़ी दर पीढ़ी किसानों ने विदेशी हमलों का सामना किया है. इतनी जल्दी झुकने वाले नहीं है आन्दोलनकारी किसान.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कांग्रेस नेताओं से मुलाकात पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस मुद्दे पर जो भी होना है वो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और CWC तय करेगी. विपक्ष को एकजुट करने औऱ एक चेहरा होने के सवाल उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की राजनीतिक शुरुआत कांग्रेस से ही हुई है. हमें यह नहीं भूलना चाहिए.

Share:

Next Post

भारत में वापसी करने आ रही Tata की ये कार, इस दिन होगी लॉन्‍च, जानें फीचर्स

Thu Jul 29 , 2021
वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी हैचबैक कार Tiago की लाइन-अप में एक और दमदार कार भारत में पेश करने जा रही है कंपनी अगले हफ्ते इसके बंद हो चुके NRG मॉडल को अपग्रेड के साथ दोबारा लॉन्च करने जा रही है। जानें इसके फीचर्स।.. 4 अगस्त को लॉन्च होगी Tiago NRG Tata Tiago NRG […]