व्‍यापार

भारत-नेपाल में जल्द शुरू होगी डिजिटल भुगतान सेवा, नए दिशा-निर्देश जारी

नई दिल्ली। भारत (India) में नेपाल (Nepal) के राजदूत शंकर प्रसाद शर्मा (Shankar Prasad Sharma) ने शनिवार को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए दिशानिर्देशों की सराहना करते हुए कहा कि नए निर्देशों से भारत-नेपाल के बीच डिजिटल वित्तीय सेवाओं (Digital payment service) का विस्तार होगा। नए निर्देशों के तहत अब नेपाल के नागरिक प्रति डिजिटल लेनदेन के जरिये 2 लाख रुपये भारत से नेपाल भेज सकते हैं। इसके अलावा वॉक-इन ग्राहक प्रति लेनदेन 50,000 रुपये भेज सकते हैं।


इसके साथ ही उन्होंने बताया कि नेपाल में यूपीआई की सुविधा के लिए यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस-नेपाल क्लियरिंग हाउस लिमिटेड का जल्द उद्घाटन किया जाएगा। इसके बाद भारत-नेपाल के बीच नकदी ले जाने असुविधा खत्म हो जाएगी। आरबीआई के नए निर्देशों के मुताबिक, नेपाली खाताधारकों को प्रति लेनदेन 2 लाख रुपये भेजने की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा ग्राहक साल में 12 बार व्यक्तिगत रूप से उपस्थिति होकर 50,000 रुपये की राशि नेपाल भेज सकते हैं। जून 2023 में, एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL) और नेपाल क्लियरिंग हाउस लिमिटेड (NCHL) ने भारत के यूपीआई और नेशनल पेमेंट्स इंटरफेस को एकीकृत करके दोनों देशों के बीच सीमा पार डिजिटल भुगतान की सुविधा शुरू करने का एलान किया था। इसे नेपाल में एनपीआई नाम दिया जाएगा।

Share:

Next Post

थायराइड के मरीज डाइट में शामिल करें ये पांच फूड्स, कंट्रोल में रहेंगे लक्षण

Sun Mar 3 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। पिछले कुछ सालों में थायराइड (Thyroid) की समस्‍या तेजी से बढ़ी है. खासतौर पर महिलाओं (Women) में तो ये समस्‍या काफी अधिक देखने को मिल रही है. इसकी वजह तेजी से वजन का बढ़ना (Rapid weight gain) या हार्मोनल बदलाव (Hormonal changes) कहा जा सकता है. बता दें कि थायराइड दो […]