बड़ी खबर

अशुभ मुहूर्त में राम मंदिर भूमिपूजन को लेकर फिर दिग्विजय ने साधा निशाना

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज थोड़ी देर में अयोध्या में बनने वाले भव्य राममंदिर का भूमिपूजन करने जा रहे हैं, लेकिन ‘अशुभ’ मुहूर्त में मंदिर के शिलान्यास को लेकर कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर इस पूजन प्रक्रिया पर निशाना साधा है और कहा कि यह वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना । दिग्विजय पहले से ही राममंदिर भूमिपूजन की तिथि को लेकर बराबर बयान दे रहे हैं और कार्यक्रम को अशुभ मुहूर्त में सम्‍पन्‍न करना बता रहे है ।

राज्यसभा सांसद ने आज फिर हैशटैग #राम_मंदिर_निर्माण_मुहूर्त के साथ ट्वीट कर कहा, “आज अयोध्या जी में भगवान रामलला के मंदिर का ‘शिलान्यास’ वेद द्वारा स्थापित ज्योतिष शास्त्र की स्थापित मान्यताओं के विपरीत हो रहा है, हे प्रभु हमें क्षमा करना। यह निर्माण निर्विघ्न रूप से पूरा हो, यही हमारी आप से प्रार्थना है। जय सिया राम।”

उन्होंने आगे लिखा, 2014 में मोदी जी ने नारा दिया था “सब का साथ सब का विकास” जो 2019 में हो गया “सब का साथ सब का विकास और सब का विश्वास” मोदी जी ज़रा आत्मचिंतन करें। डॉ मनमोहन सिंह जी का लेख पढ़ें और गरीब, मज़दूर, किसान, व्यापारी, उद्योगपति का विश्वास हासिल कर, अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ करने की पहल करें।”

श्री सिंह ने एक अन्य ट्वीट में लिखा,” अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के अशुभ मुहूर्त में कराये जाने पर हमारे हिंदू (सनातन) धर्म के द्वारका व जोशीमठ के सबसे वरिष्ठ शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी महाराज का संदेश व शास्त्रों के आधार पर प्रमाणित तथ्यों पर वक्तव्य अवश्य देखें।”

 

Share:

Next Post

IPL से VIVO ने हाथ खींचे, बीसीसीआई को नए स्पांसर की तलाश

Wed Aug 5 , 2020
  नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर जारी तनाव का असर आईपीएल पर भी पड़ा है। IPL की टाइटल स्पॉन्सर चीनी कंपनी वीवो ने इस साल लीग से हाथ खींच लिए हैं। यानी इस सीजन के लिए आईपीएल के पास फिलहाल कोई टाइटल स्पॉन्सर नहीं है। बोर्ड को टाइटल स्पॉन्सरशिप से काफी […]