भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

दिग्विजय ने ट्वीट पर उठाए सवाल… फिर उठे ईवीएम पर सवाल, वीवीपेट स्लिप की गिनती करने की मांग

भोपाल। भारत समेत दुनिया के 30 से ज्यादा देशों के चुनाव में दखल देने का आरोप झेल रही इजरायल की जासूसी फर्म के बहाने देश की सियासत गमाई हुई है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली फर्म की टीम एक साफ्टवेयर के जरिए भारत समेत कई देशों में फर्जी इंटरनेट मीडिया मुहिम चलाते हुए चुनावों को प्रभावित करने का काम करती है। अब इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ईवीएम की साख पर सवाल उठा दिए हैं। उन्होंने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि यदि ईवीएम से चुनाव कराना ही है तो वोटिंग के दौरान निकलने वाली वीवीपेट पर्ची को अलग से मतपेटी में डालने की व्यवस्था की जाए, ताकि इसकी भी गिनती हो सके और चुनाव में पारदर्शिता बरकरार रहे।



दिग्विजय सिंह ने आज एक के बाद एक तीन ट्वीट किए और कहा कि भाजपा चुनावों में धांधली करती आई है। ईवीएम हैक की भी संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। लिहाजा, केंद्रीय निर्वाचन आयोग से हमारी मांग है कि वीवीपेट स्लिप सात सेकंड दिखा कर डब्बे में गिराने के बजाय मतदाता के हाथ में दे दें और वह वीवीपेट स्लिप बिना ‘चिपÓ की मतपेटी (बैलट बाक्स) में डाल दें। मतपेटी की वीवीपेट स्लिप की गिनती हो जाए। दिग्विजय ने कहा कि कोई भी मशीन जिसमें ‘चिपÓ लगी हो उसे हैक किया जा सकता है। इस विषय में कई प्रश्न केंद्रीय निर्वाचन आयोग से पूछे गए हैं,जिनका आज तक कोई उत्तर नहीं दिया गया है। देश के अधिकांश राजनीतिक दल ईवीएम से चुनाव कराए जाने पर भरोसा नहीं करते।

Share:

Next Post

महिला सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता में शामिल

Sun Feb 19 , 2023
मुख्यमंत्री ने बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह में नव-दंपत्तियों को आशीर्वाद दिया भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में सामूहिक कन्या विवाह में बेटियों को स्नेहिल आशीर्वाद दिया और कहा कि यहां आकर मेरा मन आनंद से भरा हुआ है। हमारी बेटियाँ और बेटे अब सुखद दाम्पत्य जीवन जी […]