मध्‍यप्रदेश राजनीति

दिग्विजय सिंह ने बताया कौन होगा MP कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा

विदिशा: मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में ये चुनावी साल है, और अब बीजेपी और कांग्रेस (BJP and Congress) ने नेता और कार्यकर्ता लोगों को अपनी ओर खींचने में लग गए हैं. इस कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) विदिशा के शमशाबाद के महानीम चौराहे पहुंचे और पत्रकारों से कई मुद्दों पर चर्चा की. इसके साथ ही शमशाबाद विधायक राजश्री सिंह (Shamshabad MLA Rajshree Singh) के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार की चार्जशीट खुद बनाने की बात कही. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

दरअसल दिग्विजय सिंह महानीम चौराहे स्थित RM गार्डन पहुंचे थे. वहां पर आयोजित मंडलम व सेक्टर स्तर पर पार्टी में काम करने वाले कार्यकर्ताओ से उन्होंने वन टू वन बात की और 2023 में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं में ऊर्जा भरी. बता दें कि लगातार 3 बार से हार रही विधानसभा का दौरा कर पूर्व सीएम कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं. कांग्रेस जहां पर काफी लंबे समय से सीटें हार रही हैं, वहां संगठन को मजबूत करने का जिम्मा दिग्विजय सिंह के हाथों में हैं. इसके लिए दिग्विजय सिंह 5 दिनों का बुंदेलखंड दौरा करने जा रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने मिशन बुंदेलखंड से इसकी शुरुआत की है.


पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार की लाडली बहना योजना एक चुनावी स्टंट है. उन्होंने कहा कि 18 साल में बीजेपी बहना को भूल गई थी. अब चुनाव के समय में बहना याद आ रही है. वहीं कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि हमारे पास सीएम पद के लिए एक ही चेहरा है- कमलनाथ. उन्होंने कहा कि 2023 में हमारी सरकार आ रही है.

Share:

Next Post

10 अप्रैल की 10 बड़ी खबरें

Mon Apr 10 , 2023
1. Maharashtra: अकोला में मंदिर के टिनशेड पर गिरा भारी पेड़, 7 की मौत, कई घायल महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला (Akola) में बारिश से कम से कम सात लोगों (rain seven people died) के लिए काल बन गई। यहां बालापुर तहसील के पारस गांव में एक मंदिर के टिनशेड (Mandir Tinshed) पर भारी-भरकम पेड़ गिर […]