इंदौर न्यूज़ (Indore News)

दिग्विजयसिंह की आज आदिवासी क्षेत्रों में ताबड़तोड़ सभाएं

  • दिग्गी कूदेंगे संभाग में कांग्रेस प्रत्याशियों के चुनाव में, आदिवासी सीटों पर फोकस

इंदौर (Indore)। विधानसभा चुनाव प्रचार के मध्य दौर में अब संभाग में पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजयसिंह की भी एंट्री हो गई है। आज वे संभाग की आदिवासी सीटों पर पहुंच रहे हैं। कहीं जनसंपर्क, कहीं सभाएं तो कहीं वे रैली में शामिल होंगे। अफवाह फैलाई जा रही थी कि कांग्रेस दिग्विजयसिंह को चुनाव प्रचार से दूर रख रही है। कपड़ा फाडू़ बयान के बाद भी कमलनाथ और दिग्गी के बीच दूरी बनने के कयास लगाए गए थे। इसके बाद दिग्गी के भोपाल में ही रहने की बात कही जा रही थी, लेकिन इसको प्रदेश कांग्रेस ने झुठला दिया और दिग्गी को अलग-अलग सीटों पर चुनाव प्रचार के लिए भेजा है।

आज दिग्विजयसिंह रानापुर पहुंच रहे हैं, जहां वे झाबुआ के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. विक्रांत भूरिया के समर्थन में एक सभा को संबोधित करेंगे। यह सभा कुंदनपुर में होगी। इसके बाद वे थांदला विधानसभा में वीरसिंह भूरिया के लिए सभा लेने पहुंचेंग, जो सजेली गांव में होगी। पेटलावद में सारंगी गांव में वे वालसिंह मेड़ा के लिए सभा लेने पहुंच रहे हंै। धार में वे रात्रि विश्राम करेंगे और इसके बाद फिर आदिवासी अंचलों की सीटों पर कांग्रेस के लिए प्रचार करेंगे। आदिवासी क्षेत्रों में दिग्विजयसिंह की डिमांड के चलते उनके ताबड़तोड़ दौरे रखे गए हैं। इंदौर में भी वे एक या दो सीट पर चुनाव प्रचार के लिए आ सकते हैं।


कांग्रेस ने सभी क्षत्रपों को अपने-अपने क्षेत्र में ध्यान देने को कहा
इंदौर। इस बार कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में भीड़भाड़ इक_ी न करके सभी क्षत्रपों को अपने-अपने क्षेत्र में ही चुनाव प्रचार करने का कह चुकी है। केवल स्टार प्रचारकों को ही उन सीटों पर भेजा जा रहा है जहां उनकी डिमांड हैं। इनमें भी जबर्दस्ती किसी को भी कहीं से नहीं उतारा जाएगा। इंदौर के लिए कमलनाथ का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि कमलनाथ दीवाली के बाद इंदौर में बड़ा रोड शो करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीतसिंह चड्ढा ने बताया कि अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजसिंह कल उज्जैन जिले के दौरे के बाद शाम को इंदौर आ रहे हैं और वे यहां मीडिया से बात करेंगे। वे रात को ही ट्रेन से ग्वालियर रवाना हो जाएंगे।

Share:

Next Post

हार पहनाकर मतदान दलों को किया रवाना

Mon Nov 6 , 2023
आज से दिव्यांग व बुजुर्ग घर बैठे करेंगे मतदान 4666 घरों में बनेंगे मतदान केंद्र, लिफाफों में फैसले बंद करने का सिलसिला शुरू इंदौर। आज से दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाताओं के लिए घर पर ही मतदान की सुविधा दी जा रही है। सुबह 6 बजे से दल साम्रगी लेने पहुंचने लगे। आर्ट एंड कामर्स कालेज […]