देश

दिलीप घोष का विवादित बयान, बंगाल पुलिस को बताया पालतू कुत्ता

डेस्क: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में 10 राज्‍यों की 96 सीटों पर मतदान होने हैं. इन लोकसभा क्षेत्रों में शनिवार शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा. इसी बीच दुर्गापुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिलीप घोष ने एक विवादित बयान दिया है. उन्होंने बंगाल पुलिस की तुलना पालतू कुत्ते से कर दी है.

संदेशखाली मामले में वायरल वीडियो मामले में भाजपा के लोगों के खिलाफ हो रही फिर के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में दिलीप घोष कहा, ‘पुलिस और क्या ही करेगी. तरफदारी के लिए वो पालतू कुत्ते की तरह आए और रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं. इससे ज्यादा वो और कुछ नहीं कर सकते हैं. पुलिस की नाक के नीचे वहां पर अत्याचार हो रहा था. इसके पीछे हाथ शांजहां और उनके चमचों का था.’


टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘यहां पर भी कई अपराधी टीएमसी के नेता बनकर चले आते हैं. उन्हें जमानत नहीं मिली हुई है, इसके बाद भी वो आ जाते हैं क्योंकि उनके ऊपर पुलिस का हाथ है. वो हमारी रैली रोकने की कोशिश करते हैं.’

इससे पहले भाजपा नेता दिलीप घोष ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा था, ‘राज्य में पैसे देकर लोगों को खरीदा और बीचा जा रहा है.’ राजभवन में एक कर्मचारी द्वारा बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोप पर उन्होंने कहा था, ‘पैसे लेकर लोगों को राज्यपाल के आधिकरिक आवास रखा जा रहा है.’ बता दें कि चौथे चरण में बंगाल में बहरामपुर, कृष्णानगर, राणाघाट, बर्धमान पुरबा, बर्धमान – दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान डाले जाएंगे.

Share:

Next Post

'आडवाणी, मुरली मनोहर, शिवराज की खत्म कर दी राजनीति', केजरीवाल ने PM मोदी पर साधा निशाना

Sat May 11 , 2024
नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने शनिवार (11 मई) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा है कि पीएम मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, शिवराज सिंह चौहान जैसे नेताओं की राजनीति खत्म कर दी. तीसरी बार सरकार बनने पर […]