बड़ी खबर व्‍यापार

प्रत्यक्ष कर संग्रह 24 फीसदी बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (net direct tax collection) 24 फीसदी (24 percent increase) बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये (Rs 8.77 lakh crore) पर पहुंच गया है। यह कर संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल से मार्च) के बजट अनुमान का 61.79 फीसदी है।


वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 30 नवंबर तक 8.77 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह से 24.26 फीसदी अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक यह संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान का 61.79 फीसदी है।

बजट में अनुमान लगाया गया था कि वित्त वर्ष 2022-23 में प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.20 लाख करोड़ रुपये रहेगा। यह अनुमान वित्त वर्ष 2021-22 के 14.10 लाख करोड़ रुपये के संग्रह से ज्यादा है। दरअसल, कर संग्रह किसी भी देश की आर्थिक गतिविधियों का संकेतक होता है।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 30 नवंबर के बीच 2.15 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 67 फीसदी अधिक है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

संस्कृति रूपी फूलों का गुलदस्ता है भारतः राज्यपाल पटेल

Tue Dec 13 , 2022
– राज्यपाल ने आईवरी कोस्ट देश से आए प्रतिनिधि-मंडल का किया स्वागत भोपाल। राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने कहा कि हमारा देश (Our country) संस्कृति रूपी फूलों (bouquet of flowers in the form of culture) का ऐसा गुलदस्ता है, जो रूप-रंग, आकार-प्रकार की भिन्नताओं के साथ एक राष्ट्र भी है। राज्यपाल पटेल सोमवार […]