बड़ी खबर

यमुना के पानी से स्नान किया दिल्ली जलबोर्ड के डायरेक्टर संजय शर्मा ने


नई दिल्ली । बीजेपी सांसद (BJP MP) प्रवेश वर्मा (Pravesh Verma) की चुनौती के बाद (After the Challenge) दिल्ली जलबोर्ड के डायरेक्टर (Director of Delhi Jalboard) संजय शर्मा (Sanjay Sharma) ने रविवार को यमुना के पानी से (With the Water of Yamuna) स्नान किया (Took Bath) । संजय शर्मा ने यमुना के पानी में रसायन मिलाकर स्नान किया। उन्होंने कहा कि यमुना का पानी स्वच्छ है और जहरीला नहीं है।


दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने कालिंदी कुंज के यमुना घाट पर स्नान करने के बाद कहा, “पानी का BOD लेवल 12-13 है, TSS 20 के नीचे है, फास्फेट 0.1 और डिसोल्वड ऑक्सीजन 7.0 से ज़्यादा है। गंगा नदी स्वच्छ है और लोग बेझिझक होकर यहां डुबकी लगा सकते हैं। दरअसल, शुक्रवार को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने जल बोर्ड के अधिकारी संजय शर्मा को फटकार लगाते हुए यमुना के पानी में नहाने की चुनौती दी थी। इतना ही नहीं, बीजेपी की ओर से लगातार आरोप लगाया जा रहा है कि यमुना में झाग को हटाने के लिए जहरीले रासायन का छिड़काव किया जा रहा है।

इससे पहले बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा और नेता तजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ दिल्ली जल बोर्ड के एक अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में शनिवार को शिकायत दर्ज की गई। शिकायत में कहा गया कि 28 अक्टूबर को संजय शर्मा जो कि दिल्ली जल बोर्ड में ट्रीटमेंट क्वालिटी कंट्रोल के डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, ओखला बैराज कालिंदी कुंज पर ड्यूटी पर थे और यमुना में एन्टी फोमिंग केमिकल का छिड़काव करा रहे थे। उस दौरान सांसद प्रवेश वर्मा और तजिंदर बग्गा अपने कुछ अन्य साथियों के साथ वहां आए और उन्हें ड्यूटी करने से रोका, सांसद ने अधिकारी को डराया-धमकाया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इससे पहले शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा ने दिल्ली में यमुना नदी के कालिंदी कुंज का निरीक्षण किया था। उस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के अधिकारियों को यमुना में एंटी फोमिंग एजेंट के इस्तेमाल पर खूब खरी-खोटी सुनाई थी। उन्होंने दिल्ली जलबोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करते हुए यह तक बोल दिया कि ‘ये केमिकल तेरे सर पर डाल दूं।’ प्रवेश वर्मा का अधिकारियों से अभद्रता का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share:

Next Post

लोकतांत्रिक शक्तियां एक वर्ग के हाथों में सिमटती जा रही हैं - ममता बनर्जी

Sun Oct 30 , 2022
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (Chief Minister of West Bengal) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने दावा किया कि (Claimed That) लोकतांत्रिक शक्तियां (Democratic powers) एक वर्ग के हाथों में (In the Hands of a Single Class) सिमटती जा रही हैं (Are Shrinking), जो देश को राष्ट्रपति शासन की ओर ले जा सकता है। उन्होंने […]