मनोरंजन

‘एक विलेन रिटर्न्स’ में बोल्ड लुक के साथ एक्‍शन मोड में दिखाई देंगी दिशा पाटनी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी(Disha Patani) सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड लुक (Bold Look) के चलते सुर्खियों में रहती हैं। वो अक्सर अपनी आगमी फिल्मों से जुड़े अपडेट भी फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इन दिनों दिशा पाटनी(Disha Patani) अपनी फिल्म एक विलेन रिटर्न्स(Ek Villain Returns) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस सस्पेंस थ्रिलर के साथ बोल्ड अवतार (Bold avatar with suspense thriller) में नजर आएंगी।
अभिनेत्री के करीबी सूत्र ने खुलासा किया है कि, दिशा पाटनी(Disha Patani) एक विलेन रिटर्न्स (Ek Villain Returns) में बेहद बोल्ड (Bold) और निडर किरदार निभा रही हैं। जहां वो कई चुनौतीपूर्ण दृश्यों को करती हुई दिखेंगी। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म की कहानी में ट्विस्ट और टर्न (Twist and turn in the story) है। एक्ट्रेस ने अपने एक्शन स्टंट जितना संभव हो सके खुद करने की बात कही है और इसके लिए वो जमकर ट्रेनिंग कर रही हैं।


 

वहीं दिशा अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर जिम वर्कआउट और स्टंट की वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो ताइक्वांडो किक 900 की प्रैक्टिस करती दिख रही हैं। वीडियो में दिशा कई बार घूमने के बाद किक बैग को किक मारती दिख रही हैं। आपको बता दें कि मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रही फिल्म एक विलेन रिटर्न्स साल 2011 में आई श्रद्धा कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म का सीक्वल है। फिल्म में रितेश देशमुख ने भी अहम किरदार निभाया है।
इस फिल्म में दिशा पाटनी के साथ अभिनेता अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और एक्ट्रेस तारा सुतारिय भी अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। एकता कपूर द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। बता अगर दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की करें तो वो शशांक खेतान की फिल्म ‘योद्धा’ में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ अहम रोल निभाती हुई दिखाई देंगी। साथ ही एक्ट्रेस एकता कपूर की फिल्म ‘के टीना’ में भी नजर आने वाली हैं।

Share:

Next Post

Covaxin को लेकर स्टडी में दावा, दोनों डोज कोरोना के सिम्टोमैटिक मरीजों पर 50 फीसदी असरदार

Wed Nov 24 , 2021
नई दिल्‍ली । कोवैक्सीन (Covaxin) की दोनों डोज कोरोना (corona) के सिम्टोमैटिक (लक्षण वाले मरीजों) में 50% प्रभावी है. यह दावा लैंसेट इन्फेक्शियस डिजीज जर्नल में प्रकाशित भारतीय वैक्सीन के रियल वर्ल्ड एसेसमेंट में किया गया है. लैंसेट में हाल ही में छपी पीयर-रिव्यू में यह बात सामने आई थी कि कोवैक्सीन, COVID-19 के खिलाफ […]